हैदराबाद:कांग्रेस विधायक दल के नेता ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने रेवंत रेड्डी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, उपमुख्यमंत्री पद के लिए मल्लू बी. विक्रमार्क समेत 12 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ समारोह के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मौजूद रहें. वहीं सीएम के रूप में कार्यालय में बैठने के साथ ही रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के लिए 6 गारंटियों को मंजूरी दे दी. साथ ही उन्होंने विकलांग महिला को नौकरी दिए जाने पर मुहर लगा दी.
पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ए. रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री रेवंत रेड्डी गारू को बधाई. मैं राज्य की प्रगति और इसके नागरिकों के कल्याण के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन देता हूं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दी बधाई
वहीं, दूसरी तरफ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने पर फोन कर शुभकामनाएं दीं. इस मामले में एमके स्टालिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री से हमारी फोन पर बातचीत हुई है, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए है मैंने रेवंत रेड्डी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही आने वाले दिनों में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.