नई दिल्ली :सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री, जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा है कि 'मैं एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) और सीमाओं के बारे में अधिक जागरूक हूं, चीन के बहकावे में न आएं.'
दरअसल वीके सिंह ने मदुरै में रविवार को कहा था कि 'अगर चीन ने एलएसी पर 10 बार अतिक्रमण किया है तो भारत ने ऐसा करीब 50 बार किया होगा.' वीके सिंह का बयान ऐसे समय आया जब भारत और चीन के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है.
वीके सिंह के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा था.
पढ़ें- चीन और भारत के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में पीछे हटना शुरू किया : चीनी रक्षा मंत्रालय
वीके सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी. राहुल ने ट्वीट किया था कि ' भाजपा के मंत्री चीन को भारत के खिलाफ केस करने में क्यों मदद कर रहे हैं.' चीन के विदेश मंत्रालय ने भी इसे लेकर बयान दिया था.