दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंजर भोपाली के उर्दू अकादमी पर भ्रष्टाचार के आरोप, अब मंत्री उषा ठाकुर ने दिया ये बयान - मशहूर शायर मंजर भोपाली

मंजर भोपाली के उर्दू अकादमी पर भ्रष्टाचार के आरोप पर अब एमपी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया है. उषा ठाकुर ने कहा कि यदि मंजर भोपाली मेरे संज्ञान में मामला लाते हैं तो उसमें सुधार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 7, 2022, 11:01 PM IST

भोपाल।मशहूर शायर मंजर भोपाली ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्र जारी कर मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी पर आरोप लगाए हैं. मंजर भोपाली ने उर्दू अकादमी द्वारा दिए जा रहे अवॉर्ड्स में खरीद-फरोख्त के आरोप लगाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है और इसमें सुधार की बात कही है.

मंत्री उषा ठाकुर मंजर भोपाली के बयान पर बोलीं

मामला संज्ञान में आया था होगा सुधार:मंजर भोपाली का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में ध्यान दें. उर्दू अकादमी द्वारा ऐसे लोगों को अवॉर्ड्स दे दिए जाते हैं, जिनको ना गजल की जानकारी है ना कविताओं की. फिलहाल इस मामले में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि उन्हें इस मामले की फिलहाल जानकारी नहीं है, लेकिन अगर मंजर भोपाली यह मामला उनके संज्ञान में लाते हैं, तो इसमें जो सुधार किया जाएगा.

मंजर भोपाली ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मंजर भोपाली ने लगाए थे ये आरोप:आपको बता दें कि इसी कुछ माह पूर्व 22 फरवरी को भी मंजर भोपाली ने एक पत्र लिखकर उर्दू अकादमी पर सवालिया निशान लगाए थे, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उर्दू अकादमी में जो लोग बैठे हैं, वह अपनी मनमर्जी से अकादमी को चला रहे हैं और यहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details