भोपाल : मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर अब कोरोना भगाने के लिए देवी अहिल्याबाई की पूजा कर रही हैं. बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर एयरपोर्ट पर पूजा कर कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की.
हाल ही में मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के बजाय यज्ञ और हिंदू वैदिक विधियों की दलील दी थी. उस दौरान भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके पूर्व भी उन्होंने युवाओं की फटी हुई जींस पहनने को लेकर अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे फटे कपड़े पहनना अपशकुन होता है. इधर अब कोरोना मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है, और दूसरी तरफ प्रदेश की जिम्मेदार मंत्री उषा ठाकुर इंतजाम करने के बजाय तरह-तरह की पूजा कर रही हैं.