भोपाल : मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने फिर से यज्ञ करके कोरोना को दूर भगाने की बात कही है. इंदौर में कोविड सेंटर के शुभारंभ में पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि तीसरी लहर के लिए हम अलर्ट पर हैं और तीसरी लहर से भी निपट लिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास होते हैं, तो कोई भी कठिनाई टिक नहीं पाती है.
मंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि तीसरी लहर यहां कष्ट न दे पाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा की पर्यावरण की शुद्धि के सभी यज्ञ में दो-दो आहुतिया डाले, यह धर्मांधता नहीं है यह यज्ञ चिकित्सा है. इसलिए सभी आहुतियां डालकर अपन खाते का पर्यावरण शुद्ध करें.
पढ़ें :-कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन
यज्ञ करने से नहीं आएगी तीसरी लहर
कोविड सेंटर का शुभारंभ करने पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि देवास और इंदौर में कोविड सेंटर खोले जा रहे हैं जिससे सभी को राहत मिलेगी. इस तरह के सेंटर्स से शहरों पर आसपास के क्षेत्रों का दबाव भी कम होगा. वहीं कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बोलते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सभी को यज्ञ करना चाहिए और यज्ञ में आहुतियां डालनी चाहिए. ये कोई धर्मांधता नहीं है बल्कि यज्ञ चिकित्सा है जो आदि काल से चली आ रही है. उषा ठाकुर ने कहा सभी यज्ञ में दो-दो आहुतियां डालकर अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें इससे तीसरी लहर हिंदुस्तान में नहीं आएगी.