दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tej Pratap Yadav: साइकिल से ऑफिस पहुंचे तेज प्रताप यादव, बोले- 'नेताजी के साथ सपने में भी साइकिल चलाई'

बिहार सरकार में मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव साइकिल से आज कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है. पर्यावरण को बचाने के लिए मैं सभी से अपील करूंगा कि साइकिल चलाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि नेताजी मेरे सपने में आए थे. उन्होंने मेरे काम की तारीफ की और हमने साइकिल भी चलाई.

tej pratap yadav reached office by bicycle
tej pratap yadav reached office by bicycle

By

Published : Feb 22, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 3:58 PM IST

साइकिल से कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप यादव

पटना: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव आज राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड से साइकिल चलाकर वन विभाग के कार्यालय अरण्य भवन पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव सुबह हमारे सपने में आए थे. नेताजी ने कहा कि तुम्हें बहुत अच्छा विभाग मिला है. वन एवं पर्यावरण विभाग मिला है. ठीक से काम करो जिससे कि लोगों को फायदा हो.

पढ़ें- माॅल में खरीदारी करने पहुंचे तेजप्रताप, बोले- 'खादी विदेशों तक भी पहुंचे'

साइकिल से कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप यादव: तेज प्रताप यादव ने अपने सपने की सारी बात बताई और कहा कि सपना देख रहे थे कि हम वृंदावन से साइकिल से जा रहे थे. बीच में सैफई गांव पड़ता है वहां हम साइकिल से पहुंचे तो नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव बैठे हुए थे. हमें भी अपने साथ बैठाया और बहुत सारी बात करने लगे. उन्होंने कहा कि हमें ठीक से काम करना है और पर्यावरण को बचाना भी है. इसलिए आज साइकिल से अपने कार्यालय पहुंचे हैं. उनसे जब पूछा गया कि प्रतिदिन आप ऐसा कीजिएगा तो उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो साइकिल से चलना ही होगा.

"हम अपने मंत्रियों से भी अपील करेंगे कि वह साइकिल से अपने कार्यालय जाएं.आप लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो साइकिल से ही आप लोग एक जगह से दूसरी जगह जाएं, जिससे पर्यावरण पूरी तरह से सुरक्षित हो."- तेज प्रताप यादव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री

सैफई में हुआ था नेताजी का अंतिम संस्कार:सपा के संरक्षक पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का साल 2022 को निधन हुआ था. 10 अक्टूबर को उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता में अंतिम सांसे ली थी. वहीं नेताजी का अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में हुआ था.

Last Updated : Feb 22, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details