दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tej Pratap Yadav वाकई में कमाल हैं.. वो तो जानवरों से भी बात करते हैं.. विश्वास नहीं होता है तो ये VIDEO देख लीजिए - संजय गांधी जैविक उद्यान

मंत्री तेज प्रताप यादव पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में बंद जानवरों का गर्मी में हाल लेने पहुंचे. उन्होंने अलग-अलग बाड़े में जाकर जानवरों का निरीक्षण किया और उनसे बातचीत भी की. साथ ही कर्मियों को उनके खान-पान का विशेष ध्यान देने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

Tej Pratap Etv Bharat
Tej Pratap Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 6:16 PM IST

पटना जू पहुंचे तेज प्रताप यादव.

पटना:बिहार की राजधानी पटना में गर्मी अपने चरम पर है. पूरा राज्य तपिश के कारण उबल रहा है. इसी दौरान झुलसा देने वाली गर्मी के बीच वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव बुधवार को अचानक औचक निरीक्षण के लिए राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में पहुंच गए. उन्होंने एक-एक करके जानवरों के बाड़े का निरीक्षण किया. इस दौरान तेज प्रताप ने बाड़े में बंद बाघ को उसके नाम से ऐ नकुल इधर आओ...करके बुलाया, साथ ही उनको दिए जाने वाले भोजन के बारे में भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: सम्राट.. साहब का हंसकर स्वागत करो.. और वो मंत्री तेज प्रताप को देखकर मुंह फेर लिया

जानवरों को खिलाया खाना: निरीक्षण के क्रम में तेज प्रताप शेरनी के बाड़े के पास पहुंचे और उससे बात करने के अंदाज में पूछा - आ गई तू... आंअअअ..क्या कहना है बोलो..बोलो.. बोलो.. बोलो.. इसके बादवह वनमानुष और विभिन्न प्रजातियों के वानरों के अहाते के पास पहुंचे और कर्मी को उसे तरबुज देने को कहा. फिर उन्होंने कर्मी से कहा कि आदमी इसको भेटा गया तो आदमी को पकड़कर फेंक देगा... जब वनमानुष तरबुज नहीं ले रहा ता तो मंत्री ने ले लो कार्तिक.. ऐ कार्तिक ले लो.. कहकर उसकी ओर तरबुज का टुकड़ा बढ़ाया.

जैविक उद्यान के जानवरों का जाना हाल:तेज प्रताप ने पशु पक्षियों को गर्मी में मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया. तभी मालूम हो कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जैविक उद्यान में सभी जानवरों के पिंजरे में वाटर होल बनाए गए हैं. इससे जानवरों को पानी की समस्या न हो. जू में मौजूद सभी जानवरों में बढ़ती गर्मी की वजह से कमजोरी न हो, इसके लिए उन्हें मल्टीविटामिन भी दी जा रही है. जबकि डिहाइड्रेशन से बचने के लिए जानवरों के पीने के पानी में ग्लूकोज को डाल कर दिया जा रहा है.

जानवरों का ध्यान रखने का दिया विशेष निर्देश: अपने निरीक्षण के दौरान तेज प्रताप ने संजय गांधी जैविक उद्यान के अधिकारियों से बातचीत भी की और उन सभी को जरूरी निर्देश भी दिया. इसके बाद फिर वह बांघ के बाड़े के पास गए और उसे ऐई नकुल.. नकुल...आओ इधर...कह अपने पास बुलाया. वह मंत्री ने पशु-पक्षियों के खान-पान को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने खुद से अलग-अलग बाड़े में जाकर जानवरों की तबीयत का जायजा लिया. बता दें कि तेज प्रताप अक्सर पटना जू में आते रहते हैं. अपने निरीक्षण के क्रम में तेज प्रताप हर चीज की बारीकी से जानकारी भी लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details