औरंगाबाद : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को कहा कि पीएम केयर्स कोष के तहत औरंगाबाद जिले को मिले 185 वेंटिलेटर खराब हैं और उन्हें बदला जाना चाहिए.
कोविड-19 के हालात की समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के उद्योग मंत्री ने कहा कि उत्पादक कंपनी के तकनीशियन इन वेंटिलेटर की मरम्मत करने आए थें लेकिन उन्होंने अतिरिक्त पुर्जों की मांग की.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरीदे गए वेंटिलेटर ठीक काम कर रहे हैं.
देसाई ने कहा कि जिले में 576 वेंटिलेटर चालू हालत में हैं. पीएम केयर्स कोष से मिले 185 वेंटिलेटर के साथ ही समस्या है. ऐसा लगता है कि इनमें निर्माण संबंधी खामी है. अगर इनकी मरम्मत नहीं हो सकती तो हमें उन्हें वापस करना होगा.