पटनाः बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार की नाराजगी वाली खबर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे झूठ बताते हुए मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि जनवरी तक यह हो जाएगा और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. संजय झा शुक्रवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार मीटिंग से नाराज होकर निकले?दरअसल, 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई, जिसमें सीट शेयरिंग संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि जदयू की ओर से नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार और संयोजक बनाए जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन बैठक में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई. बैठक खत्म होने के बाद खबर सामने आई की नीतीश कुमार मीटिंग से नाराज होकर निकल गए हैं. इसी खबर को लेकर मंत्री संजय झा ने अपनी सफाई दी.
संजय झा ने बतायी सच्चाईः मंत्री संजय झा ने कहा कि मीडिया ने गलत खबर दिखायी है, पता नहीं कहां से और किस सोर्स से खबर दिखाई गई. संजय झा ने कहा कि वे खुद नीतीश कुमार के साथ थे. नाराजगी वाली कोई बात नहीं है. सीएम बैठक से नाराज होकर नहीं निकले थे. वे तो सबको धन्यवाद देने के बाद निकले थे. बैठक में तय हुआ था कि कुछ लोग ही मीडिया से बातचीत करेंगे.
"मीटिंग खत्म होने के बाद तय हुआ कि कुछ लोग जाकर मीडिया को ब्रीफ करेंगे. इसके बाद सभी को नमस्ते करने के बाद वहां से निकला गया है. मैं साथ में था तो मेरे से ज्यादा सच कोई नहीं जान सकता. किस पत्रकार ने ऐसी खबर बनायी, यह बिलकुल गलत है. ऐसे पत्रकार के सोर्स गलत हैं. मीडिया में इस तरह की झूठ खबर चलायी गई कि नीतीश कुमार नाराज होकर बैठक से बाहर निकल गए."-संजय झा, जल संसाधन मंत्री
जनवरी तक सीट शेयरिंग: संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन की बैठक में जनवरी तक सीट शेयरिंग कर लेने का सुझाव दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे किए जाने को लेकर संजय झा ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा था, लेकिन फैसला कांग्रेस को करना है. विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार सूत्रधार रहे हैं और इसमें सफल भी रहे. संजय झा ने साफ कहा कि नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर पूरी तरह से गलत है.