दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसपी पर हमलावर हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, दलितों से की आरपीआई के समर्थन की अपील - रामदास आठवले का मायावती पर हमला

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. साथ ही कई लोगों को अपनी पार्टी में शामिल किया. इस दौरान उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर हमला बोला.

मंत्री रामदास आठवले
मंत्री रामदास आठवले

By

Published : Jun 8, 2023, 1:45 PM IST

मंत्री रामदास आठवले की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ:केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पार्टी में कई लोगों की उन्होंने जॉइनिंग कराई. सपा, बसपा और कांग्रेस छोड़कर कई नेताओं ने आरपीआई का दामन थामा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री रामदास आठवले बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमलावर रहे. उन्होंने दलितों से आरपीआई का साथ देने की अपील की. उत्तर प्रदेश में होने वाली पार्टी की जनसभाओं के बारे में भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी की 71 सीटें आई थीं. दो सीटें अपना दल की आई थीं तो कांग्रेस की दो सीटें थीं. पांच सीटें समाजवादी पार्टी के हिस्से आई थीं. बहुजन समाज पार्टी की एक भी सीट नहीं आई थी. 2019 में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ीं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 64 सीटें जीतीं. बहुजन समाज पार्टी को समाजवादी पार्टी का फायदा मिला. पार्टी 10 सीटें जीतने में सफल हुई. समाजवादी पार्टी की उतनी ही सीटें आई जितनी थीं. सपा का फायदा बसपा को तो मिला. लेकिन, बसपा का कोई फायदा सपा को नहीं मिला. बसपा का जनाधार लगातार खिसकता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सभी दलितों से मेरा आह्वान है कि बाबासाहेब आंबेडकर की तरफ उन्हें ध्यान देना चाहिए. उनकी पार्टी आरपीआई की तरफ ध्यान दें. बहुजन समाज पार्टी मेरे ऊपर आरोप लगाती है. लेकिन, उसे आरोप लगाने का कोई हक नहीं है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर की हिमायती है. बहुजन समाज पार्टी जबरदस्ती बाबासाहेब आंबेडकर की बात कर दलितों के वोट लेती है.

सीएम योगी कर रहे बेहतर काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तमाम सराहनीय निर्णय लिए हैं. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 80 सीटों में से 70 सीटें जीतेगी. हमारी पार्टी को भी तीन-चार सीटें मिलेंगी. हम लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. जहां भारतीय जनता पार्टी की जीत नहीं हो पाती, वह सीट आरपीआई जीतकर लाएगी.

सपा, बीएसपी कांग्रेस छोड़ आरपीआई में शामिल

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को मेरठ में हम एक बड़ी जनसभा करेंगे. पांच से छह स्थानों पर हम बड़ी जनसभाएं करेंगे. इसके बाद 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बड़ी रैली होगी. इसमें एक लाख से ज्यादा लोग आएंगे. हमारी पार्टी बहुत सारे लोग जॉइन कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के नेता गौतम राणे ने हमारी पार्टी में अप्रोच किया है. उन्हें हमने नेशनल कमेटी में ले लिया है. दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष भीखम सिंह ने हमारी पार्टी जॉइन की है. हेमलता वर्मा ने हमारी पार्टी जॉइन की है. बसपा के विक्रम सिंह ने भी आरपीआई की सदस्यता ली है. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के 23 लोगों ने पार्टी जॉइन की है. प्रदेश भर से करीब 500 लोगों ने आरपीआई की सदस्यता ली.

योजनाओं का मिल रहा जनता को लाभ

इस मौके पर आठवले ने कहा कि मुद्रा योजना में उत्तर प्रदेश में तीन करोड़ से ज्यादा लोगों के अकाउंट खुले. उज्जवला गैस योजना में नौ करोड़ 61 लाख 50 हजार लोगों को कनेक्शन मिले. यूपी में एक करोड़ 74 लाख लोगों को कनेक्शन दिए गए. लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिले हैं. आयुष्मान योजना का लाभ लाखों लोगों को मिला है. हमारा विभाग समाज के लोगों को उनके अधिकार प्रदान करता है. छात्रवृति में अब 60 फीसदी धनराशि केंद्र की तरफ से और 40 फीसदी राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही है. पहले केंद्र सरकार की तरफ से सिर्फ 10 फीसदी धनराशि ही मिलती थी. विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों का खर्च भी हमारा विभाग उठाता है.

यह भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- यूपी में सपा का दम घुट रहा, वो समाप्त होने के कगार पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details