दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर अभी चर्चा नहीं चल रही है : मंत्री राजेश टोपे - महाराष्ट्र में लॉकडाउन राजेश टोपे

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा राज्य में फिलहाल लॉकडाउन नहीं है. टोपे ने कहा कि यदि 700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, तो लॉकडाउन लग जाएगा.

rajesh tope
राजेश टोपे

By

Published : Jan 2, 2022, 8:35 AM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने पर फिलहाल चर्चा नहीं चल रही है.

राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नये मामले सामने आये थे, जो एक दिन पहले के नये मामलों से 50 फीसदी से भी अधिक हैं.

आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने एक दिन पहले कहा था कि 'नये लॉकडाउन का दौर' नजदीक आ रहा है, लेकिन निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे.

टोपे ने पत्रकारों से कहा, लॉकडाउन लगाने पर अभी चर्चा नहीं हो रही है. सरकार संक्रमण के मामलों, दर, अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और ऑक्सीजन के उपभोग पर गौर करते हुए पाबंदियों के बारे में फैसला लेगी. अगर दैनिक (चिकित्सीय) ऑक्सीजन की आवश्यकता 700 मीट्रिक टन को पार करती है तो राज्य में लॉकडाउन लग जाएगा.

टोपे महात्मा गांधी मिशन शैक्षणिक ट्रस्ट की 39वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए थे.

पढ़ें :-हरियाणा में मिनी लॉकडाउन! पांच जिलों में सिनेमा, मॉल, खेल परिसर बंद, दुकानें शाम पांच बजे तक खुलेंगी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अभी हमने सामाजिक समारोहों पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं. अगर इससे संक्रमण का प्रसार नियंत्रित होता है तो बढ़िया है. वरना हमें सख्त पाबंदियां लगानी पड़ेंगी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस संबंध में जल्द ही शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक करेंगे.

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में ओमीक्रोन और डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के मामलों का पता लगाना महत्वपूर्ण है और राज्य के प्रत्येक प्रशासनिक मंडल में कम से कम एक जीनोम अनुक्रमण लैब की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details