औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने पर फिलहाल चर्चा नहीं चल रही है.
राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नये मामले सामने आये थे, जो एक दिन पहले के नये मामलों से 50 फीसदी से भी अधिक हैं.
आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने एक दिन पहले कहा था कि 'नये लॉकडाउन का दौर' नजदीक आ रहा है, लेकिन निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे.
टोपे ने पत्रकारों से कहा, लॉकडाउन लगाने पर अभी चर्चा नहीं हो रही है. सरकार संक्रमण के मामलों, दर, अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और ऑक्सीजन के उपभोग पर गौर करते हुए पाबंदियों के बारे में फैसला लेगी. अगर दैनिक (चिकित्सीय) ऑक्सीजन की आवश्यकता 700 मीट्रिक टन को पार करती है तो राज्य में लॉकडाउन लग जाएगा.