नई दिल्ली:दिल्ली में बीते दिनों हुए सामूहिक धर्मांतरण समारोह में शामिल होकर सुर्खियों में आए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को उन्होंने दो पेज का अपना इस्तीफा भेजा है.
इस्तीफा के बाद उन्होंने कहा है कि आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है. ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआहै. अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा.
हां मैं शामिल हुआ था:गौतम ने कहा कि जिस वायरल वीडियो को लेकर आप और मेरे मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की जा रही है, वो गलत है. मैं इससे बहुत आहत हूं. 5 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में बतौर सदस्य शामिल हुआ था, इससे मेरी पार्टी और मुख्यमंत्री का कुछ भी लेना देना नहीं था. अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा जताया है. इसके लिए उनका आभार जताता हूं. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर जो भी मुझे जिम्मेदारी दी गई मैंने निस्वार्थ होकर उसका पालन किया. आगे भी पार्टी का एक सिपाही होने के नाते काम करता रहूंगा. कुछ मनुवादी लोग मुझे फोन, व्हाटसएप के माध्यम से गाली और परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं अपने समाज और उनके अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा, इसके लिए चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए. मैं कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं.
5 अक्टूबर को हुआ था कार्यक्रम:बीते दिनों दिल्ली में सामूहिक धर्मांतरण समारोह हुआ था, जिसमें मंत्री के भी शामिल होने का दावा BJP ने किया था. अंबेडकर भवन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग सामूहिक धर्मांतरण (mass conversion in delhi) कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें हिंदू देवी देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलाई जा रही. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि धर्मांतरण कराने वालों के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam) भी मौजूद हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद BJP लगातार मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही थी. गुजरात में CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर भी लगाया गया था, जिसमें उनको हिन्दू विरोधी बताया गया था. गौतम के खिलाफ बीजेपी ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.