दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AMU छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन पर बोले मंत्री रघुराज सिंह, AMU को बंद कर देना चाहिए

AMU छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन पर मंत्री रघुराज सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने AMU को बंद कर देने की मांग सरकार से की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 1:06 PM IST

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने यह बयान किया जारी.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में बीते दिन एएमयू छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन (Demonstration In Support of Palestine by AMU Students) किया गया था. इस प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बयान सामने आया है. उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों की निंदा की है. साथ ही यह विश्वविद्यालय बंद करने की सरकार से मांग की है.

मंत्री ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आतंकवादियों का अड्डा बन चुकी है. विश्व में आतंकवाद एक समस्या है.विश्व में चाहे अमेरिका, इंग्लैंड, जापान या जर्मन हो, हर जगह आतंकवादी हैं. इजराइल का पीएम मोदी ने समर्थन किया है और करना भी चाहिए. मैं कहता हूं कि फ़िलिस्तीन में जितने भी आतंकवादी हैं तत्काल उनको ध्वस्त करना चाहिए. हिंदुस्तान को भी कार्यवाही करनी चाहिए.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ को तत्काल बंद करना चाहिए. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से इस संबंध में निवेदन करूंगा. मैं 40 साल से लड़ रहा हूं इस यूनिवर्सिटी से. यह आतंकवाद की फैक्ट्री बन गई है. बुरहान वानी जो कश्मीर का छात्र था, यही पढ़ता था. उन्होंने कहा कि इजरायल हमारा साझेदार है. वह हर तरह से हमारा पार्टनर भी है और उसका यह समर्थन करते हैं. उन्होंने मांग की हिंदुस्तान के विपरीत जो भी बोले उसे तत्काल सजा होनी चाहिए. उसे तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए.


ये भी पढे़ंः यूपी के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह बोले- सोनिया गांधी इस देश के लिए एक वायरस

ये भी पढे़ंः डीएमके नेता ए राजा के बयान पर भड़के मंत्री ठा. रघुराज सिंह, बोले- वह खुद कुष्ठ और एड्स के रोगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details