अलीगढ़ : यूपी एटीएस ने बीते दिनों सूबे के छह जिलों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर कार्रवाई की थी. टीम ने अलग-अलग जिलों से कुल 83 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. इनमें 17 रोहिंग्या अलीगढ़ में रह रहे थे. रोहिंग्या मुसलमानों पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि इनको विपक्षी पार्टियां यहां लेकर आईं हैं. ये हिंदुस्तान है, कोई धर्मशाला नहीं है. यहां बिना परमिशन किसी भी विदेशी नागरिक को रहने की इजाजत नहीं है. हम इनको खदेड़ने का काम करेंगे.
मुस्लिम आबादी बढ़ा रही थीं विपक्षी पार्टियां :भाजपा के फायर ब्रांड नेता व राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह हमेशा अपने विवादित और तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. रोहिंग्या को लेकर सोमवार की देर शाम उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कहा, कि रोहिंग्या पर कार्रवाई होनी चाहिए. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. उन्होंने रोहिंग्या को लाकर बसाया. उन्हें मुस्लिम आबादी बढ़ाकर वोट बैंक मजबूत करना था. हिंदुस्तान हमारा घर है, परिवार है, हमारे परिवार के सदस्य समान रूप से रहे, अच्छी तरह से रहे. कुछ लोगों ने साजिशवश जैसे सपा व केजरीवाल ने इन रोहिंग्या को बसाया था. इन लोगों पर सबसे पहले कार्रवाई होनी चाहिए.