दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा हैदर को लेकर मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- हिंदुस्तान में आकर कर सकती है नुकसान, जांच होनी चाहिए

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर कहा कि उन्हें चोरी छिपे देश में नहीं आना चाहिए था. देश की सुरक्षा एजेंसियों को कड़ाई से इसकी जांच पड़ताल करनी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 4:24 PM IST

सीमा हैदर को लेकर राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने दिया बड़ा बयान.

अलीगढ़: इन दिनों देश-विदेश में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है. वह पाकिस्तान की सरहद पार कर अवैध तरीके से भारत अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंची हैं. इस बीच कोई उन्हें पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कोई प्यार की जीत बता रहा है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को यूपी सरकार के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि उन्हें चोरी छिपे देश में नहीं आना चाहिए था. इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों को कड़ाई से जांच पड़ताल करनी चाहिए.

अलीगढ़ पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सीमा हैदर को लेकर कहा कि वह इस प्यार के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं. लेकिन भारत में चोरी छिपे आने आने की उनकी यह प्रक्रिया ठीक नहीं है. उन्हें चोरी छिपे नहीं आना चाहिए था. उन्होंने सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लेकर कहा कि अगर उन्होंने प्यार किया है तो, उन्हें पहले उसकी जांच और परख कर लेनी चाहिए कि प्यार सही है या गलत है.

मंत्री ने कहा सीमा हैदर बहुत अच्छा इंग्लिश बोलती हैं. इंग्लिश बोलना कोई बड़ी बात नहीं है. इंग्लिश बहुत छोटी लैंग्वेज है.यह हर किसी को आ भी जाती है. लेकिन सीमा हैदर पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की हैं. उनके पास 5 पास पोर्ट है, जो जांच का विषय है. हिंदुस्तान घर की तरह है. यहां लोग घर और परिवार की तरह जीते हैं. यहां अगर कोई लड़की बाहर से आई है, तो उसकी जांच परख करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है.

मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रेम में जाति-पात और उम्र नहीं देखी जाती है. सीमा हैदर और सचिन को लेकर कहा कि वह बड़ी है और वह छोटा है. लेकिन प्रेम तो प्रेम है. लेकिन प्रेम में इतना सोचना चाहिए कि हम हिंदुस्तानी हैं. हिंदुस्तान में कोई बाहर से आकर हमारा नुकसान न कर दे. हमारे पड़ोसी का नुकसान न कर दे. हमारे देश की जानकारी देश-विदेश में न पहुंचा दे. उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों को बॉर्डर पर भी विषेश ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही ऐसे मामलों पर विशेष रूप से ध्यान देने की भी आवश्यकता है.

यह भी पढे़ं- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- सीमा हैदर देश के लिए खतरा, उन्हें वापस पाकिस्तान भेजना चाहिए


यह भी पढे़ं- पाकिस्तानी सीमा हैदर का ऑनलाइन प्यार, बढ़ा रहा भाजपा और सपा का सियासी बुखार

ABOUT THE AUTHOR

...view details