दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: रात में पुलिसकर्मियों ने रोकी मंत्री की कार, सुबह हुए सम्मानित - पुलिस की मुस्तैदी के मुरीद हुए मंत्री

अक्सर अपने सफाई अभियान और मजदूरों के सम्मान में झुकने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मंत्री तोमर ने उन पुलिसकर्मियों का सम्मान किया, जिन्होंने रात में उनकी गाड़ी रोक ली. मंत्री उन पुलिसकर्मियों के काम के इतने मुरीद हुए कि उनका सम्मान करने पहुंच गए.

minister pradyuman singh tomar honored policemen
पुलिस की मुस्तैदी पर किया सम्मानित

By

Published : Nov 29, 2020, 8:13 PM IST

ग्वालियर :अमूमन आपने किसी राजनेता की पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते देखा होगा, लेकिन शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पुलिसकर्मियों के साहस से इतने प्रभावित हुए कि वे उनका सम्मान करने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए. यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों का सम्मान किया और उनके काम की तारीफ भी की.

दरअसल, रात में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिना फॉलो गाड़ी के शादी समारोह में शामिल होकर रात में वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी उन्हें हजीरा पुलिस ने चार शहर के नाके पर रोक लिया और उनकी गाड़ी को चेक किया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पुलिसकर्मियों के इस साहस के मुरीद हो गए. उन्होंने इन पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित किया.

पुलिस की मुस्तैदी के मुरीद हुए मंत्री

मंत्री प्रद्युम्न ने कहा शहर की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस द्वारा दिखाई गई मुस्तैदी काबिले तारीफ है, लेकिन उन्होंने पुलिस को यह भी ताकीद किया कि वाहन चेकिंग के नाम पर अनावश्यक किसी गरीब व्यक्ति को परेशान ना किया जाए. वहीं, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने भी पुलिसकर्मियों की सरहाना की. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को इस तरह प्रोत्साहित करने से उनका मनोबल बढ़ता है और अपराधियों के हौसले पस्त होते हैं.

मजदूर के पैरों पर सिर रखकर लिया था आशीर्वाद

इसी तरह मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर अपने सफाई अभियान और मजदूरों के सम्मान में झुकते भी नजर आते हैं. इसी तरह चार अक्टूबर को ग्वालियर में जनसंपर्क के दौरान मंत्री तोमर ने निर्माणाधीन मकान के मजदूर के पैर पर सिर रखकर आशीर्वाद लिया था. मजदूर का इस तरह सम्मान कर प्रद्युम्न सिंह ने एक बार फिर से चर्चा बटोरी थी.

जब बच्चों संग खेला था क्रिकेट

बता दें, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक नजारा ग्वालियर के फूलबाग ग्राउंड में देखने मिला था. जहां मंत्री ने फूलबाग ग्राउंड के पास से गुजरते वक्त अपना काफिला रोककर युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए थे.

पढ़ें:आखिर क्यों बुराड़ी मैदान नहीं जाना चाहते प्रदर्शनकारी किसान?

चुनाव के वक्त भी अलग अंदाज में दिखे थे मंत्री

चुनाव के वक्त भी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलग-अलग रूप देखने मिल थे. कभी वे महिलाओं की भजन मंडली के साथ भजन गाते नजर आए, तो कभी जनसंपर्क के दौरान बाजार में गोलगप्पे खाए. वहीं, इन सब से अलग एक छवि भी देखने मिली थी, जहां उपचुनाव में जीत के लिए मंत्री तोमर मतदाता के पैरों पर गिरने को मजबूर हो गए थे. तोमर अपने रिश्तेदार और कांग्रेसी कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह तोमर से अपने साथ प्रचार पर चलने की बात कर रहे थे, लेकिन जब वे साथ चलने के लिए नहीं माने, तो तोमर हाथ जोड़कर पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details