दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी जल्द आएगी बड़े पर्दों में नजर, इस फिल्म में कर रही डेब्यू

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की बेटी आरुषि निशंक नेवी की महिला अफसरों की बहादुरी पर बनी फिल्म 'तारिणी' से वह डेब्यू करेंगी.

आरुषि निशंक
आरुषि निशंक

By

Published : Mar 9, 2021, 7:43 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की बेटी आरुषि निशंक फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं. नेवी की महिला अफसरों की बहादुरी पर बनी फिल्म 'तारिणी' से वह डेब्यू करेंगी. उन्होंने यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की.

आरुषि निशंक कथक नृत्यांगना भी हैं दरअसल, 19 सितंबर 2017 को वर्तिका जोशी, प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस. विजया, ऐश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौसेना की सेलिंग नौका आईएनएस तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था और 19 मई, 2018 को वे 21,600 नॉटकिल माइल्स की दूरी तय करके वापस आई थीं. इस अभियान में लगभग 254 दिन लगे. इसके साथ इन 6 नेवी महिला अफसरों ने अपने नाम को इतिहास के पन्नों में भी दर्ज कर लिया. 21 मई, 2018 को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पौलेंड और दक्षिण अफ्रीका होते हुए महिला अफसर गोवा पहुंचीं.

पढ़ें : दिशानिर्देशों के तहत खोले जाएंगे जवाहर नवोदय विद्यालय : निशंक


मेक इन इंडिया के तहत बने इस तारिणी नौका में सवार होकर इन छह महिला अफसरों ने इस साहसिक अभियान इतिहास के पन्नो में भी अपना नाम दर्ज कर लिया. प्रधानमंत्री ने भी इस अभियान को खूब सराहा था. इन्हीं छह महिला नेवी अफसरों पर आधारित फिल्म 'तारिणी' जल्द ही बनने जा रही है. कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक इसी फिल्म से फिल्म जगत में पर्दापण करने जा रही हैं. वह नारी सशक्तीकरण, सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details