नई दिल्ली :संसद के उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) ने कहा कि आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती है. उन्होंने आंध्र प्रदेश की राजधानी को लेकर भ्रम होने संबंधी भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिंह राव के सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार को राजधानी बनाने के संबंध में फैसला करने का अधिकार है.
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार ने 2015 में अमरावती को राज्य की राजधानी घोषित किया था लेकिन जुलाई 2020 में, राज्य सरकार ने एक कानून के जरिए तीन राजधानी-अमरावती, विशाखापत्तनम और कुरनूल बनाने की घोषणा की. राय ने कहा कि हालांकि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि इसे वापस ले लिया गया है और समीक्षा के बाद तीन राजधानी या एक राजधानी बनाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी अमरावती राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित राजधानी है.