दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा, अमरावती है आंध्र प्रदेश की राजधानी - गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि अमरावती ही आंध्र प्रदेश की राजधानी (Amaravati is the capital of Andhra Pradesh) है. राज्य सरकार ने तीन राजधानी बनाने के कानून को वापस ले लिया है.

nityanand rai
नित्यानंद राय

By

Published : Feb 2, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 7:31 PM IST

नई दिल्ली :संसद के उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) ने कहा कि आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती है. उन्होंने आंध्र प्रदेश की राजधानी को लेकर भ्रम होने संबंधी भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिंह राव के सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार को राजधानी बनाने के संबंध में फैसला करने का अधिकार है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा, अमरावती है आंध्र प्रदेश की राजधानी

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार ने 2015 में अमरावती को राज्य की राजधानी घोषित किया था लेकिन जुलाई 2020 में, राज्य सरकार ने एक कानून के जरिए तीन राजधानी-अमरावती, विशाखापत्तनम और कुरनूल बनाने की घोषणा की. राय ने कहा कि हालांकि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि इसे वापस ले लिया गया है और समीक्षा के बाद तीन राजधानी या एक राजधानी बनाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी अमरावती राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित राजधानी है.

यह भी पढ़ें- KCR Budget remark PM Modi : टीआरएस सांसद ने पल्ला झाड़ा, अठावले बोले- कन्याकुमारी में डुबो देंगे

उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून के अनुसार आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के बीच संपत्ति का विभाजन आपसी सहमति से तेजी से किया जा सकता है और केंद्र केवल एक समन्वयक एजेंसी के रूप में ही कार्य कर सकता है. दोनों राज्यों के बीच संपत्ति विवाद पर राय ने कहा कि हम निर्देश नहीं दे सकते लेकिन समन्वय एजेंसी रूप में काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय नियमित रूप से इस मुद्दे के हल के लिए पारस्परिक रूप से सहमत होने की खातिर निर्देश देता है. आपसी समझौते के आधार पर इस बारे में फैसला हो सकता है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details