दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुरलीधरन अगले हफ्ते ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे - मुरलीधरन अगले हफ्ते ब्राजील दौरा

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन अगले सप्ताह ब्राजील के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे.विदेश मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में यह उनकी पहली यात्रा होगी.

Minister of State External Affairs Minister V. Muraleedharan will be paying an official visit to the Federative Republic of Brazil
मुरलीधरन अगले हफ्ते ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे

By

Published : Nov 5, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 12:58 PM IST

नई दिल्ली:विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सात-आठ नवंबर को ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे जहां वह दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री के रूप में मुरलीधरन की यह पहली ब्राजील यात्रा होगी.

मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान विदेश राज्य मंत्री आठ नवंबर को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ब्राजील की संसद में आयोजित एक सत्र में हिस्सा लेंगे. उनका ब्राजील की संसद के उच्च एवं निचले सदन के सदस्यों, राजनयिकों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों एवं ब्राजील की सरकार के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- छंटनी के बचाव में मस्क का बड़ा बयान, इस वजह से लेना पड़ा यह फैसला

इसने कहा कि विदेश राज्य मंत्री अपनी यात्रा के दौरान ब्राजील के उपराष्ट्रपति से भेंट करेंगे और वहां के विदेश मंत्री से चर्चा करेंगे. मुरलीधरन का साउ पाउलो में भारतीय समुदाय से मुलाकत करने का भी कार्यक्रम है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 5, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details