गुवाहाटी : असम में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को समाप्त हो गया है. आगामी चुनाव को लेकर असम के स्वास्थ्य और वित्त मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को पिछली बार से ज्यादा बहुमत मिलेगा.
पहले चरण के मतदान को लेकर मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ का महागठबंधन तीसरे चरण में भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि असम में भाजपा सरकार बनाएगी.