देहरादून :केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के कई रूटों पर हेली सेवा भी शुरुआत भी की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से जुड़े रहे.
कई रूटों पर हेली सेवा शुरू:उड़ान योजना के तहत हैरिटेज कंपनी की ओर से सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है. वहीं, पवन हंस की ओर से जौलीग्रांट से श्रीनगर और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा पवन हंस की ओर से दून से हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़, देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी हेली सेवा शुरू की गई है. उत्तराखंड राज्य के लिए एक बड़ा अचीवमेंट भी है क्योंकि धीरे-धीरे प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्र हेली सेवाओं के माध्यम से कनेक्ट होते जा रहे हैं.
विभिन्न रूटों पर हेली सेवा का कितना है किराया:-
स्थान | चार्ज |
---|---|
देहरादून से हल्द्वानी | 5683 |
पंतनगर से पिथौरागढ़ | 4625 |
देहरादून से पिथौरागढ़ | 7999 |
जौलीग्रांट से गौचर | 4625 |
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ | 2500 |
सहस्त्रधारा से गौचर | 3000 |
जौलीग्रांट से श्रीनगर | 3581 |
इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'उत्तराखंड को भारत का केवल एयरोस्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि ड्रोन स्पोर्ट्स का भी केंद्र बनना चाहिए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र से इस दिशा में पूरा सहयोग प्राप्त होगा.'
बता दें कि जिस टर्मिनल भवन का आज लोकार्पण हुआ है वो एयरपोर्ट फेस वन में शामिल है, जो 250 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. कुल दो फेस में काम पूरा होना है जिसकी पूरी लागत 353 करोड़ रहेगी. फेस वन के लोकार्पण के बाद फेस टू का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
नई बिल्डिंग की जरूरत:नई बिल्डिंग की जरूरत: उत्तराखंड में पर्यटन और यात्रियों की संख्या बढ़ने से पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग छोटी पड़ रही थी. वर्तमान में एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 22 से 25 फ्लाइट के आवागमन से बड़ी बिल्डिंग की जरूरत महसूस की जा रही थी. अब नए टर्मिनल के बाद ज्यादा फ्लाइट्स भी बढ़ाई जाएंगी और भीड़ भी इकट्ठी नहीं होगी.
अत्याधुनिक है बिल्डिंग: नई टर्मिनल बिल्डिंग बड़ी और अत्याधुनिक बनाई गई है. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ी है. पुरानी बिल्डिंग में जहां 150 यात्री आ सकते थे वहीं नई बिल्डिंग में 1800 यात्रियों की क्षमता है. इसके साथ ही पार्किंग की कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है. पुरानी पार्किंग में 4 एयरबस और 4 एटीआर की कैपेसिटी थी, अब 10 एयरबस और 10 एटीआर की कैपेसिटी हो गई है.
पढ़ें - सिद्धू भूख हड़ताल पर, कहा- जब तक मंत्री पुत्र गिरफ्तार नहीं होता रहूंगा मौन
आधुनिक मशीनों से लैस है बिल्डिंग:नया टर्मिनल भवन आधुनिक मशीनों से लैस है जिसमें 11 चेकिंग काउंटर की जगह 36 चेकिंग काउंटर बनाये गए हैं. इसमें सीधे जहाज में बैठने की सुविधा है, स्केरेटर और लिफ्ट की सुविधा है, 4 अरोब्रिज बनाये गए हैं. नया टर्मिनल भवन पर्यावरण के अनुरूप बनाया गया है, जिसमें बारिश के पानी को संरक्षित करने की सुविधा है, आर्टिफिशियल लाइटों को कम करके स्काई लाइट लगाई गई हैं, जिसमें सूर्य की रोशनी को उपयोग में लाया गया है. इसके साथ ही सोलर पवार प्लांट भी लगाया गया है. फ्लाइट का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए शॉपिंग मॉल भी तैयार किया जा रहा है.
पहाड़ी संस्कृति के अनुरूप संवारी गई है बिल्डिंग: टर्मिनल में अंदर आने पर राज्यपुष्प ब्रह्मकमल की झलक दिखाने वाले तीन स्तम्भ बनाए गए हैं. इन्हीं स्तम्भों के सामने राज्य की कलाकृतियों को दर्शाया गया है. साथ ही इन पर श्लोक लिखे गए हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट की इस न्यू टर्मिनल बिल्डिंग को पर्यटन की दृष्टि से पहाड़ की संस्कृति के अनुरूप संवारा गया है.
न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ-साथ गंगा, यमुना और सरयू जैसी पवित्र नदियों की स्तुति से संबंधित चित्रण किया गया है. इसके अलावा परिसर में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित ऋग्वेद एवं यजुर्वेद की रचनाओं को भी अंकित किया गया है ताकि दुनियाभर से आने वाला पर्यटक इस देवभूमि से एक आध्यात्मिक संदेश लेकर जाएं. न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाली और अंग्रेजी भाषाओं में स्वागत संदेश भी अंकित हैं.
प्रदेश में तेजी से हो रहा एयर कनेक्टिविटी में विस्तार: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में एवियेशन टर्बो फ्यूल (एटीएफ) में लगने वाले वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर 2 परसेंट कर दिया है, इसके पीछे सरकार की मंशा यह है कि एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अधिक से अधिक हेली कंपनियां उत्तराखंड का रुख करें. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 2025 तक उत्तराखंड एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो, जिसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में पहचान मिल सके.
एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से बढ़ेगा पर्यटन: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि आम आदमी भी आसानी से हवाई यात्रा कर सके. इसी सोच को धरातल पर उतरने के लिए देशभर में वायु संपर्क मार्ग बढ़ाए जा रहे हैं. हवाई अड्डों का विस्तारीकरण, उच्चीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. पहले देहरादून हवाई अड्डे में प्रति घंटा 250 व्यक्ति आवाजाही कर सकते थे, यह क्षमता भी अब बढ़कर 1200 व्यक्ति हो गई है. उन्होंने बताया कि अब देहरादून हवाई अड्डे में फेज-2 का काम शुरू होगा, जिसके पूरा होने पर यह क्षमता 1800 व्यक्ति प्रति घंटा हो जाएगी. सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन और पर्यटन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसी सोच के चलते उत्तराखंड में हवाई यात्रा की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है.