ग्वालियर :मध्य प्रदेश केसीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इस मौके पर ETV भारत से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कई मुद्दों पर बात की.
- सवालः आज ग्वालियर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इससे पर क्या कहना चाहेंगे?
जवाबःस्वाभाविक रुप से नई सरकार बन गई है. कोविड के संकट से पूरा देश और प्रदेश उभर रहा है. अब विकास के कार्य प्रारंभ हुए हैं. मुझे प्रसन्नता है कि आज पुराने जो विकास कार्य चल रहे हैं उनपर और जो नई परियोजनाएं हैं, उनपर विचार और चर्चा करने सीएम शिवराज ग्वालियर आए. उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिए. आज कई कार्यक्रमों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी हुआ है. ये निश्चित रूप से ग्वालियर के लिए अच्छी बात है.
- सवालः लगातार किसानों के साथ नए कृषि कानूनों को लेकर बैठक की जा रही है. कब तक उम्मीद है कि हल निकल जाएगा?
जवाबःकृषि कानून के साथ पूरा देश खड़ा है. हालांकि, कुछ राज्यों के कुछ जिलों के कुछ किसान इसके विरोध में हैं. लेकिन भारत सरकार और पीएम मोदी का नेतृत्व किसानों के हित में प्रतिबद्ध है. इसलिए सम्मानपूर्वक हमने किसान संगठनों से मुलाकात की है. मुझे लगता है कि कुछ समय में फिर बातचीत का दौर होगा और हम लोग समाधान तक पहुंचेंगे.
- सवालः ग्वालियर-चंबल अंचल में रेत माफिया काफी हावी हैं. हाल ही में टीआई पर हमला कर दिया. इसके अलावा मंत्री के बंगले पर फायरिंग कर दी माफियाओं ने. इस पर क्या कहेंगे?
जवाबःमुझे लगता है कि सीएम शिवराज ने उस मामले में कहा है. कानून व्यवस्था का राज मध्य प्रदेश में है. सभी संबंधित लोग इस मामले में कार्रवाई कर रहे है.खुद सीएम शिवराज अधिकारियों के संपर्क में हैं. कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए लगातार माफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
मंत्री ओपीएस भदौरीया के बंगले पर हुई फायरिंग
शनिवार रात करीब 8:30 से 9:00 के बीच राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के भिंड स्थित मेहगांव सर्किट हाउस स्थित आवास के बाहर फायरिंग हो गई. बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए.
पढ़ें पूरी खबरःमंत्री ओपीएस भदौरिया के सरकारी आवास के बाहर फायरिंग