सुलतानपुरः कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Nandi) बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) पहुंचे. इस दौरान जिलाध्यक्ष आरए वर्मा ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया. वहीं, बैठक के दौरान कुछ फरियादी उनके पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे. प्रशासन तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाने से हैरान-परेशान फरियादी से कैबिनेट मंत्री बेहद अभद्र अंदाज में मिले. उन्होंने कहा कि 'दिमाग में भी कुछ है या सिर्फ एप्लीकेशन ही लेकर आ गए हो. उनके इस अंदाज पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी असहज दिखाई दिए.
इसके बाद कैबिनेट मंत्री पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचे, जहां आयोजित कार्यक्रम में उनका वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह, आलोक आर्य, पूजा कसौधन ने स्वागत अभिनंदन किया. संजय त्रिलोकचंदी, विजय सिंह रघुवंशी समेत अन्य लोगों ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की शानदार उपलब्धियों गिनाईं.