दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, कहा- मुलायम सिंह की भावना को आहत कर कैद किया - Akhilesh yadav is repeating the history of Aurangzeb

यूपी के बस्ती में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव औरंगजेब का इतिहास दोहरा रहे हैं (Akhilesh yadav is repeating the history of Aurangzeb). अखिलेश ने पिता मुलायम सिंह की भावना को आहत कर कैद कर रखा है.

minister moti singh
minister moti singh

By

Published : Dec 11, 2021, 10:45 PM IST

बस्तीः कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने रुधौली विधान सभा क्षेत्र के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तुलना औरंगजेब से की. कहा कि अखिलेश यादव औरंगजेब का इतिहास दोहरा रहे हैं (Akhilesh yadav is repeating the history of Aurangzeb). मुलायम सिंह के रहते उनकी कुर्सी जबरदस्ती वह हथियाये हुए हैं. अखिलेश यादव ने पिता की भावना को आहत कर कैद कर रखा है.

आगामी चुनाव में 400 से अधिक सीटें लाने के अखिलेश के दावे पर उन्होंने कहा कि सपने मुंगेरी लाल भी देखते थे. मुंगेरी लाल सोचते थे कि मैं दुनिया का मालिक हूं. अब अगर अखिलेश ऐसा सोच रहे हैं इसमें नया क्या है.

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने अखिलेश पर कसे तंज.

40 फीसदी महिलाओं को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के टिकट देने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि जरा उनसे पूछिएगा कि 60 और 40 का अनुपात मनरेगा में क्यों नहीं लागू किया गया. वह इसका भी जवाब दें.

उन्होंंने कहा कि योगी राज में बहन और बहू बेटियां सुरक्षित हैं. योगीजी मातृ शक्ति का सम्मान करते हैं. इस वजह से प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गैस चूल्हे समेत गरीबों को कई लाभ दिए. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी हमला बोला.

पढ़ेंःSaryu Canal Project : वर्ष 1972 में इंदिरा के कार्यकाल में शुरू हुई, बलरामपुर में मोदी ने किया लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details