बस्तीः कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने रुधौली विधान सभा क्षेत्र के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तुलना औरंगजेब से की. कहा कि अखिलेश यादव औरंगजेब का इतिहास दोहरा रहे हैं (Akhilesh yadav is repeating the history of Aurangzeb). मुलायम सिंह के रहते उनकी कुर्सी जबरदस्ती वह हथियाये हुए हैं. अखिलेश यादव ने पिता की भावना को आहत कर कैद कर रखा है.
आगामी चुनाव में 400 से अधिक सीटें लाने के अखिलेश के दावे पर उन्होंने कहा कि सपने मुंगेरी लाल भी देखते थे. मुंगेरी लाल सोचते थे कि मैं दुनिया का मालिक हूं. अब अगर अखिलेश ऐसा सोच रहे हैं इसमें नया क्या है.