इस्तीफे पर महेश जोशी का बड़ा बयान जोधपुर. राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने जब से मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया हैं, तब से सूबे की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. महेश जोशी ने रविवार को जोधपुर में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से 25 सितंबर की घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आलाकमान के पास जाकर माफी मांगी. उसकी तरह से पार्टी में अगर कोई गलती करता है तो उसे माफी मांगनी चाहिए और विनम्रता दिखानी चाहिए. महेश जोशी ने कहा कि 25 सितंबर की घटना में सीएम की कोई संलिप्तता नहीं थी. यह दर्शाता है कि वह नैतिकता की राजनीति की बहुत बड़ी पाठशाला हैं.
जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए महेश जोशी ने कहा, मैंने इस्तीफा दिया और हमारे प्रभारी रंधावा ने उसे 25 सितंबर की घटना के लिए माना. मैं इससे संतुष्ट हूं. मेरा मानना है कि पार्टी में अगर कोई गलती करता है, तो उसे माफी मांगनी चाहिए. जोशी ने कहा कि 25 सितंबर के घटनाक्रम में जो लोग शामिल थे उनको भी माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि हम सब पार्टी के सिपाही हैं और आलाकमान का निर्देश मानते हैं.
पढ़ें:Rajasthan Politics: रंधावा के बयान पर जोशी का जवाब, कहा- यदि ये कार्रवाई है तो मुझे मंजूर, लेकिन कब होगा पार्टी कमजोर करने वालों पर एक्शन
मंत्री महेश जोशी ने इस दौरान सचिन पायलट का नाम लिए बैगर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, उस घटना से पहले जिन्होंने पार्टी का विरोध किया और खिलाफत की उनको भी माफी मांगनी चाहिए. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. मीडिया ने महेश जोशी से सवाल किया कि 25 सितंबर से पहले जो घटनाक्रम राजस्थान में हुए थे और उसमें शामिल लोगों को फिर से सरकार में मंत्री क्यों बनाया गया? इस पर उन्होंने कहा कि मैं किसी पर टिका टिप्पणी नहीं करना चाहता.
पढ़ें:महेश जोशी का इस्तीफा आलाकमान की कार्रवाई का परिणाम, आगे और भी होगी : रंधावा
कैनाल से लाखों घरों को होगी आपूर्ति- जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस ने इंदिरा गांधी नहर लाकर लोगों के जीवन में बदलाव करने का काम किया है. पिछले कुछ समय से लगातार इंदिरा गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इसको लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां तीसरे फेज की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 1799 करोड़ रुपए की लागत के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से 4 लाख 34000 मकानों तक जल कनेक्शन पहुंचेगा.