दिल्ली

delhi

Rajasthan Politics: रंधावा के बयान पर जोशी का जवाब, कहा- यदि ये कार्रवाई है तो मुझे मंजूर, लेकिन कब होगा पार्टी कमजोर करने वालों पर एक्शन

By

Published : Feb 18, 2023, 4:27 PM IST

मुख्य सचेतक के पद से मंत्री महेश जोशी के इस्तीफे के बाद राजस्थान कांग्रेस के भीतर हलचल तेज है. इस मामले में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान के बाद अब महेश जोशी का जवाब सामने (Minister Mahesh Joshi reply Randhawa statement) आया है.

Minister Mahesh Joshi reply Randhawa statement
Minister Mahesh Joshi reply Randhawa statement

जलदाय मंत्री महेश जोशी

जयपुर.जलदाय मंत्री महेश जोशी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद राजस्थान का सियासी पारा हाई है. इस इस्तीफे को सीएम अशोक गहलोत की ओर से स्वीकार करने के बाद राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान ने हलचल तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि महेश जोशी का इस्तीफा 25 सितंबर को हुई घटनाक्रम का एक हिस्सा है. वहीं, इस मामले में अब महेश जोशी ने भी बयान दिया है.

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और आलाकमान यह मानता है की मेरा इस्तीफा होना मेरे खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. जलदाय मंत्री और मुख्य सचेतक दोनों पदों के साथ मैं न्याय नहीं कर पा रहा था, अब आलाकमान के फैसले से मुझे राहत मिलेगी. हालांकि जोशी ने यह भी कह दिया कि जिन लोगों ने पार्टी को कमजोर करने का काम किया, अब उनके खिलाफ कार्रवाई कब होती है, इसका इंतजार है.

मैं तो अक्टूबर में ही छोड़ना चाहता था पदःमहेश जोशी ने कहा कि जो फैसला हुआ है वह विधानसभा चलते समय हुआ है, जबकि मैं तो इस्तीफा बजट पेश होने से पहले ही दे चुका हूं. जोशी ने कहा कि मैं तो अक्टूबर महीने से कहता आ रहा हूं कि मुझे एक पद से मुक्ति दी जाए. जब मंत्री बना दिया तो दोहरी जिम्मेदारी संभालने के बजाए एक तरफ कंसंट्रेट करें तो बेहतर है. मैंने इस्तीफा दिया उसे आलाकमान और मुख्यमंत्री ने मंजूर किया.

इसे भी पढ़ें - महेश जोशी का इस्तीफा आलाकमान की कार्रवाई का परिणाम, आगे और भी होगी : रंधावा

जोशी ने कहा कि अब रंधावा ने इसे कार्रवाई का हिस्सा माना तो मुझे खुशी है कि मुझपर कार्रवाई भी हो गई और मेरी इच्छा भी पूरी हो गई. जोशी ने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि कहा कि अब मुझे इंतजार इस बात का है कि जिन अन्य लोगों की भी शिकायतें पार्टी को कमजोर करने और सरकार के खिलाफ जाने की रही. उनके खिलाफ आलाकमान कब कार्रवाई करता है?. उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हो और सब कार्यकर्ताओं में बराबरी का संदेश जाए.

महेश जोशी ने कहा कि मैं दबाव में काम करने वाला आदमी नहीं हूं अगर मुझे आलाकमान उसी समय यह कह देता कि मुझे इस्तीफा देना है तो मैं तब भी इस्तीफा दे देता. अगर आलाकमान अब मुझे मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को कहता है तो मैं उसको भी तैयार हूं. क्योंकि मुझे जो कुछ भी दिया गया है वह मेरी पार्टी का है, मेरे पार्टी के आलाकमान का है जो आदेश आलाकमान का होगा वह आदेश मानने में मुझे खुशी होगी. रंधावा ने जो कहा मैं उसका सम्मान करता हूं बस मुझे इतना ही कहना है कि बाकी कार्रवाई भी जल्द हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details