लखनऊ : बीजेपी से मोहनलालगंज सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के सामने उन्हीं के बेटे ने गुरुवार को अपनी सरकार के अधिकारियों की पोल खोल दी. मंत्री के बेटे व बीजेपी अनसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास सिंह ने मलिहाबाद तहसील में आयोजित सांसद चौपाल में कहा कि एसडीएम फोन नही उठाती हैं, उन्हें तहसील से भगाती हैं और जब गरीब की मदद के लिए कहा जाए तो उसकी मदद नहीं करती हैं. इस दौरान विकास की विधायक मां जयदेवी में मौजूद थीं.
एसडीएम ने मुझे अपशब्द कहे :एसडीएम ने ज्वाॅइनिंग के तीसरे दिन ही मुझे अपशब्द कहे जो सार्वजनिक रूप से बताया नहीं जा सकता. मंत्री के बेटे ने सार्वजनिक रूप से अपने सांसद पिता और विधायक मां से कहा कि या तो एसडीएम को हटा दिया जाए नहीं तो उनका कहीं और कार्यक्रम रखा जाए, क्योंकि यदि मैं जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं कर सकता तो नेतागिरी करने का कोई मतलब नहीं है. मंत्री के बेटे ने कहा कि अभी तक एसडीएम से गरीब जनता का कोई भी काम नहीं करा पाया हूं. मेरे पास कोई भी आता है तो मैं मंत्री या विधायक के पास भेजता हूं. जब गरीब जनता का मैं काम नहीं करवा पा रहा हूं तो गरीब जनता कैसे करवाती होगी.