दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटा बोला- पिता सांसद, मां विधायक और सत्ता अपनी फिर भी SDM नहीं उठातीं फोन, कैसे चलेगी हमारी नेतागिरी - Minister Kaushal Kishor

भारतीय जनता पार्टी से सांसद और विधायक दंपती के सामने गुरुवार को उस समय असहज स्थिति हो गई जब बेटे ने एक एसडीएम की कार्यशैली उजागर करके प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा दिए. मामला मोहनलालगंज से सांसद केंद्रीय मंत्री कौशल और मलिहाबाद से विधायक जयदेवी के बेटे विकास सिंह से जुड़ा है. देखें पूरी खबर...

म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:34 PM IST

सांसद पिता, विधायक मां के सामने बेटे की दलील.

लखनऊ : बीजेपी से मोहनलालगंज सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के सामने उन्हीं के बेटे ने गुरुवार को अपनी सरकार के अधिकारियों की पोल खोल दी. मंत्री के बेटे व बीजेपी अनसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास सिंह ने मलिहाबाद तहसील में आयोजित सांसद चौपाल में कहा कि एसडीएम फोन नही उठाती हैं, उन्हें तहसील से भगाती हैं और जब गरीब की मदद के लिए कहा जाए तो उसकी मदद नहीं करती हैं. इस दौरान विकास की विधायक मां जयदेवी में मौजूद थीं.

सांसद पिता, विधायक मां के सामने बेटे की दलील.
मलिहाबाद तहसील में सांसद चौपाल :गुरुवार को राजधानी के मलिहाबाद तहसील में सांसद चौपाल का आयोजन हुआ. इसमें मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, उनकी विधायक पत्नी जया देवी और तहसील के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान यहीं पर मौजूद कौशल किशोर के बेटे व बीजेपी नेता विकास सिंह ने तहसील अधिकारियों और एसडीएम पर गंभीर आरोप लगा दिए. विकास ने कहा कि वे अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं और मलिहाबाद ब्लॉक में कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्या सुनते हैं. हालांकि जबसे यहां नई एसडीएम मीनाक्षी पांडे आई हैं वह कार्यकर्ताओं व जनता का कोई भी काम नहीं करती हैं.
लखनऊ मलिहाबाद में सांसद चौपाल.

एसडीएम ने मुझे अपशब्द कहे :एसडीएम ने ज्वाॅइनिंग के तीसरे दिन ही मुझे अपशब्द कहे जो सार्वजनिक रूप से बताया नहीं जा सकता. मंत्री के बेटे ने सार्वजनिक रूप से अपने सांसद पिता और विधायक मां से कहा कि या तो एसडीएम को हटा दिया जाए नहीं तो उनका कहीं और कार्यक्रम रखा जाए, क्योंकि यदि मैं जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं कर सकता तो नेतागिरी करने का कोई मतलब नहीं है. मंत्री के बेटे ने कहा कि अभी तक एसडीएम से गरीब जनता का कोई भी काम नहीं करा पाया हूं. मेरे पास कोई भी आता है तो मैं मंत्री या विधायक के पास भेजता हूं. जब गरीब जनता का मैं काम नहीं करवा पा रहा हूं तो गरीब जनता कैसे करवाती होगी.

Last Updated : Dec 21, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details