दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबादः प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां, बोले- गाजियाबाद में बेहतर हुई कानून व्यवस्था - गाजियाबाद में बेहतर हुई कानून व्यवस्था

उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर कहा कि प्रदेश सरकार के पिछले छह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. पिछले एक साल के दौरान गाजियाबाद में डकैती की घटनाएं आधी रह गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 7:52 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे और प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार का छह साल का कार्यकाल चुनौतीपूर्ण रहा है. उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती समाजवादी सरकार के कार्यकाल के दौरान की अव्यवस्था, भ्रष्टाचार को दुरुस्त करना था, जो कि समाजवादी सरकार छोड़ कर गई थी. चुनौतियों का हमने डटकर सामना किया और चुनौतियों से उबरने में हमें सफलता मिली. इसके बाद सबसे बड़ी चुनौती कोरोना महामारी थी. योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सबसे बड़ा परिवर्तन हुआ है.

असीम अरुण ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान गाजियाबाद में डकैती की घटनाएं आधी हो गई हैं. लूट की घटनाओं में 25% की कमी आई है. दुष्कर्म की घटनाओं की भारी कमी आई है साथ ही वाहन चोरी भी 30% कम हुई है. कुल मिलाकर गाजियाबाद में हर तरह के अपराधों में कमी आई है. प्रभारी मंत्री ने बताया आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'आजादी से अंत्योदय तक' अभियान में 28 अप्रैल 2022 से 15 अगस्त 2022 तक भारत सरकार के 9 मंत्रालयों की 17 योजनाओं में जनपद गाजियाबाद देश के 75 चयनित जनपदों में प्रथम स्थान पर रहा. गाजियाबाद प्रदेश के सभी जिलों में जन्म के समय लिंग अनुपात में दूसरे स्थान पर है. अमृत सरोवर के निर्माण में जनपद प्रदेश में प्रथम 5 जनपदों में रहा. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2850 आवासों का निर्माण कराया गया.

ये भी पढे़ंः Rahul Gandhi Press Conference : मोदी-अडाणी पर सवाल उठाए तो मुझे संसद से बाहर किया: राहुल

असीम अरुण के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 40,000 से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया गया है. पिछले एक वर्ष में तकरीबन 23000 किसानों को 300 करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया है. जिले की सात चिकित्सा इकाइयों में हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 43000 से अधिक लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के लगभग 20 लाख लाभार्थियों को हर महीने 5 किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Jio 5G : जियो ने 5G नेटवर्क के लिए लगाए 1 लाख टावर, लेकिन एयरटेल से इस मामले में रह गया पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details