दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sambhal news : मंत्री गुलाब देवी बोलीं- मैंने पत्रकार को जेल नहीं भिजवाया, पुलिस पकड़कर ले गई - शिक्षा मंत्री गुलाब देवी

संभल में शिक्षा मंत्री से सवाल पूछने के बाद पत्रकार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है.

संभल में  पत्रकार को जेल भिजवाने का मामला तूल पकड़ रहा है.Etv Bharat
संभल में पत्रकार को जेल भिजवाने का मामला तूल पकड़ रहा है.Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 4:25 PM IST

संभल में पत्रकार को जेल भिजवाने का मामला तूल पकड़ रहा है.

संभल :जिले में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी से रविवार काे एक पत्रकार ने सवाल पूछ लिया था. सवाल विकास कार्यों काे लेकर पूछा गया था. आराेप है कि मंत्री के कहने पर पुलिस ने पत्रकार पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद हथकड़ी लगाकर पुलिस पत्रकार काे ले गई थी. इसका वीडियाे भी सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मामले में रीट्वीट भी किया है. वहीं मंगलवार काे जिले में पहुंचीं शिक्षा राज्य मंत्री ने आरोपाें काे खारिज किया है.

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उन्होंने पत्रकार पर केस नहीं दर्ज कराया है. उनके कहने पर पत्रकार की गिरफ्तारी भी नहीं हुई. पत्रकार कुछ लोगों से उलझ रहा था. उसने हमारे एक कार्यकर्ता को थप्पड़ भी मारा था. पुलिस उसे ले गई है. बता दें कि मामला 2 दिन पहले चंदौसी कोतवाली इलाके के गांव बुद्धनगर खंडवा का है.

यहां पर एक कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी पहुंचीं थीं. इस दौरान एक पत्रकार ने विकास कार्य काे लेकर सवाल पूछे थे. इसके बाद पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. शाम होते ही पुलिस ने पत्रकार को पकड़ लिया. भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री शुभम राघव ने पत्रकार पर मारपीट का केस दर्ज कराया था. पुलिस पत्रकार को हथकड़ी लगा कर ले गई थी. इसका वीडियाे भी साेशल मीडिया पर वायरल हाे चुका है. वीडियाे में पत्रकार कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसने सचिव की अनुमित लेकर ही मंत्री से सवाल पूछे थे. मामला सामने आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले में रीट्वीट किया है.

हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. मामले काे लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का कहना है कि न तो उन्होंने पत्रकार पर कोई केस कराया. न ही उन्होंने गिरफ्तार कराया है.

यह भी पढ़ें :डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, कारनामों को उजागर करने वाले बीजेपी के दुश्मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details