नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम मोदी द्वारा चार साल पहले शुरू किए गए प्रमुख विकास कार्यक्रम का उद्देश्य सतत विकास को स्थानीय बनाना है.
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (एडीपी) के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय बनाने के उद्देश्य से है, देश में प्रगति हुई है. इसमें परिवर्तन लाने व विशेष ध्यान देने के लिए देश भर में 112 जिलों की पहचान की गई. उनमें से सीतामढ़ी भी है, जो बिहार के 13 आकांक्षी जिलों में से एक है. सीतामढ़ी में किए गए कार्यों पर मंत्री ने संतोष जताया है.