दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में मंत्री को कराया 'अच्छे दिन का अहसास', कीचड़ वाले रास्ते पर चलाया - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

यूपी में योगी सरकार को साढ़े 4 साल बीत चुके हैं और अब लगभग चुनावी बिगुल भी बज चुका है. मंत्री क्षेत्रों में जाकर जनता से मिल रहे हैं. ऐसे में राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह ओलख को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्हें रामपुर में जनता ने रोक लिया और कीचड़ वाले रास्ते पर चलने का आग्रह किया. पढ़ें पूरी खबर.

कीचड़ वाले रास्ते पर चलाया
कीचड़ वाले रास्ते पर चलाया

By

Published : Aug 29, 2021, 3:59 PM IST

रामपुर: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सारे राजनीतिक दल जोर-शोर से अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा ने तो अपने सभी कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को अलर्ट कर दिया है. योगी सरकार के मंत्री विभिन्न जिलों में जाकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को लुभाने में लगे हैं.

शनिवार को योगी सरकार में राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह ओलख बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान लोगों ने योगी सरकार के मंत्री सरदार बलदेव सिंह ओलख को घेर लिया और कार रोककर कीचड़ वाले रास्ते से गुजरने का आग्रह किया.

रामपुर में खुल गई खुल गई विकास की पोल.

दरअसल, रामपुर के प्राथमिक चिकित्सालय की मुख्य सड़क का हाल बदहाल है. आलम यह है कि पैदल चलना तो दूर लोग सवारियों से भी नहीं चल पा रहे थे. इसी को लेकर जनता के बीच नाराजगी इतनी थी कि लोगों ने मंत्री को घेर लिया और सड़क पर चलने की चुनौती दे डाली. इस घटना से योगी सरकार के मंत्री ओलख को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद सरदार बलदेव सिंह ओलख ने अधिकारियों को मोटी चमड़ी वाला अधिकारी कहकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया.

योगी सरकार के मंत्री को जनता ने चलाया कीचड़ भरी राह पर.

मंत्री ने अधिकारियों पर फोड़ा ठीकरा
इस वाकये के बाद जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने संबोधन के दौरान अधिकारियों पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि 'यहां बहुत सारे नालायक आदमी हैं, जिनकी मोटी चमड़ी पर कहने के बावजूद भी कोई असर नहीं होता. मैंने डीएम साहब से भी बात की है. कई बार कहने के बावजूद भी उनके सिर पर जूं तक नहीं रेंगती.' बिना नाम लिए तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि डीएम से लेकर एडीएम और मेयर हम लोग इतना प्रयास करते हैं, यह उतना ही उसको धराशाई करने का काम करते हैं. काम में मदद करने के बजाय उसको पीछे खींचते हैं.

पढ़ें- नैनीताल में लगा अनोखा पोस्टर, कुत्ता तलाशने वाले को मिलेगा 25 हजार रुपये का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details