मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने कड़ी पाबंदी लगाई है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार राज्य में लॉकडाउन भी लगा सकती है.
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि बैठक में कुछ लोगों ने कहा कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, कुछ तीन सप्ताह के लॉकडाउन के पक्ष में थे. एसओपी और दिशानिर्देशों पर चर्चा की जाएगी.
इन सबके बीच महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि हमने कोरोना टास्क फोर्स से यह अध्ययन करने के लिए कहा है कि आखिरकार महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में तेजी से क्यों उछाल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि चुनावी राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल क्यों नहीं हो रहा है. जबकि, वहां पर कई मंत्री बड़े पैमाने पर सभाएं कर रहे हैं, लेकिन वहां कोरोना मामलों में कोई उछाल नहीं देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंःकाेराेना पर याेगी सख्त : धार्मिक स्थलों में एक साथ नहीं जा सकेंगे पांच से ज्यादा लोग