इंदौर (Agency, PTI)।केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल चल रही उठापटक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले पर उन्होंने कहा है कि मामला पूरी तरह से स्पष्ट है. उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा, ‘अब पछताने का कोई फायदा नहीं है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अब समझना चाहिए कि वास्तव में पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन किसके पास है.
उद्धव ने जनता से धोखा किया :मंगलवार देर रात इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जो हो गया, उस पर पछताने का क्या फायदा. शिवसेना पर नियंत्रण को लेकर कानूनी लड़ाई को लेकर ठाकुर ने कहा कि कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) ने इस मामले में बहुत विस्तृत फैसला दिया है. दूध का दूध व पानी का पानी हो चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि शुरू से ही शिंदे गुट शिवसेना पर हक जता रहा था और ये उनका अधिकार है. क्योंकि महाराष्ट्र की जनता यही चाहती है. उद्धव ठाकरे ने वहां की जनता से धोखा किया था.