नई दिल्ली : गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'तेनी' ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरत में वैक्सीनेशन का जो लक्ष्य रखा था सरकार उसे पूरा कर रही है. एक दिन में 1करोड़ का लक्ष्य पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई बहुत ही दृढ़ता से लड़ी गई है. हमारे देश में ही कोरोना के 2 वैक्सीन भी तैयार किये गए हैं, जिसे दूसरे देशों में भी भेजा गया. इसपर दूसरे देशों ने भारत की सराहना भी की.
कोरोना की तीसरी लहर में बचाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो तैयारी कर रही है इससे काफी सहायता मिलेगी, मगर कुछ राज्य जैसे केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बहुत केसेज आ रहे हैं, इसपर सरकार ने टास्क फोर्स भी बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आती भी है तो सरकार तैयार है.
अफगानिस्तान में हर हरकत पर सरकार की नजर
काबुल ब्लास्ट को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'तेनी' ने कहा कि, ब्लास्ट में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों का हाथ है. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और सभी जरूरत के मुताबिक रणनीति और कदम उठाए जा रहे हैं.