भोजपुर: बिहार के भोजपुर में खनन मंत्री रामानंद यादव ने अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर भगवान राम को बेचने का आरोप लगाया है. मंत्री आरा में गुरुवार को आरजेडी कार्यकता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंंने इस तरह का बयान दिया है. उन्होंने कर्नाटक चुनाव का परिणाम याद दिलाते हुए कहा कि फिर से भाजपा के साथ वही होने वाला है.
'कार्यक्रम को हाईजैक कर रही भाजपा': मंत्री ने कहा कि भाजपा राम को बेच रही है. जो राम सबके हैं उसे जबरन बीजेपी खुद का बता रही है. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को हाईजैक कर रही है. भगवान का काम धर्मगुरु करते हैं. भगवान की प्राण प्रतिष्ठा शंकराचार्य के द्वारा कराया जाता है, उनके नियम कानून से पूजा होती है, लेकिन यहां तो बीजेपी वाले खुद ये सब करने में लगे है. रमानन्द यादव बोले कि ये राजनीतिक फायदा के लिए अक्षत क्या कुछ भी वो बांट सकते है.
"भगवान राम सबके हृदय में हैं. ऐसा नहीं है कि कोई एक व्यक्ति और पार्टी के अधीन हैं. कर्नाटक में बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने के लिए गए थे. बजरंगबली समझ गए कि बड़ा झूठा पार्टी है और हार मिली. यहां भी यही होने वाला है. बीजेपी वाले भगवान को बेच रहे हैं. कोई भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होती है तो शंकराचार्या करते हैं. वे अपने धार्मिक नियम से करते हैं, लेकिन नियम का अवहेलना किया जा रहा है." - रामानंद यादव, खनन मंत्री, बिहार सरकार