श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बर्फबारी होने और रातभर आसमान में बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार देखने को मिला. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से नीचे बना रहेगा. 4 फरवरी तक यहां बर्फबारी और बारिश होने की संभावनाएं बनी रहेंगी, हालांकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में सुधार देखने को मिलेगा.
0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान
रविवार को घाटी में कड़ाके की ठंड रही. इस दिन श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री नीचे चला गया था, जो कि तीस सालों में अब तक का सबसे सर्द मौसम रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान सिर्फ 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.