दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Accident Death: मध्य प्रदेश के दतिया में भीषण हादसा, बुहारा नदी में गिरा मिनी ट्रक, 5 लोगों की मौत - MP hindi news

मध्य प्रदेश के दतिया में बुधवार अल सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया है. बुहारा नदी में मिनी ट्रक पलट गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है, जिनके शव नदी से बरामद किए जा चुके हैं.

12 killed in truck collapse in Datia
दतिया में ट्रक गिरने से 12 की मौत

By

Published : Jun 28, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:59 PM IST

दतिया में बुहारा नदी में गिरा मिनी ट्रक

दतिया।मध्य प्रदेश के दतिया में बड़ा हादसा हो गया. दुरसड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक बुहारा नदी में पलट गया (Truck Overturned in Datia). हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, हादसे में 3 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना बुधवार सुबह लगभग 4 से 5 बजे की बीच हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर कलेक्टर और अधीक्षक प्रदीप शर्मा पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

परिजनों को 4-4 की आर्थिक सहायता: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4 -4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इस बड़ी घटना पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संज्ञान लिया है और वह लगातार स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. दतिया कलेक्टर ने एडीएम की अध्यक्षता में जांच समिति का गठित किया है.

राहत बचाव कार्य जारी

शादी समारोह में जा रहे थे ट्रक सवार: जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा जा रहे थे. तभी बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है. हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कन्या पक्ष के हैं सभी लोग:बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए सभी लोग कन्या पक्ष के हैं. लड़की (दुल्हन) को अपने साथ लेकर उसी की शादी के लिए सभी लोग जा रहे थे. लेकिन उनकी शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बताया जा रहा है कि जो ट्रक हादसे का कारण बना, उसकी स्पीड अधिक थी. इस घटना को लेकर लोगों ने रोष भी जताया है.

हादसे के बाद विलाप करते परिजन

5 लोगों के शव बरामद: जानकारी के अनुसार, दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बुहारा के पास बन रहे पुल के कारण नदी पर रपटा बनाकर निकाला जा रहा था, जहां से मिनी ट्रक निकल रहा था. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. जिसमें 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. शुरुआती जानकारी के आधार पर मेटाडोर में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे. मरने वालों में 3 बच्चे, एक बुजुर्ग महिला और एक युवक का शव रिकवर कर लिया गया है. आगे मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

Also Read:हादसे से जुड़ी अन्य खबरें

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर जताया दुख: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों से चर्चा की और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. गृहमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ''घटना बड़ी दुखद है. यह खटीक समाज के लोग थे, ग्वालियर जिले के रहने वाले थे. एक आइसर ट्रक में सवार होकर टीकमगढ़ जिले के जतारा जा रहे थे. दतिया के एक गांव में रपटा आया, जिसमें आइसर ट्रक का पहिया उतरा और नदी में चला गया. रात को ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया था. अभी तक 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं. वहीं घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनका भी इलाज करवाया जा रहा है.''

मृतकों में 3 बच्चे शामिल: दतिया एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि ''हादसे में मिनी ट्रक गिरा है. जिन पांच लोगों की मौत हुई है इनके शव रिकवर कर लिए गए हैं. मरने वालों में 3 वर्षीय गुंजन, 2 साल का मासूम कौरव, 3 वर्षीय इशू के साथ 18 साल का युवक प्रशांत और 65 वर्षीय पांचो बाई शामिल हैं. सभी इंडिविजुअल फ़ैमिलीज़ हैं जो एक साथ ट्रैवल कर रहीं थी. मोस्टली ये लोग एक दूसरे को नहीं जानते हैं. इसलिए हम रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी चला रहे हैं. अब किसी और की मौत या शव मिलने की उम्मीद नहीं है.''

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details