दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के अहमदाबाद में पंचर ट्रक से टकराया मिनी ट्रक, 10 की मौत - बावला बगोदरा

अहमदाबाद में एक ट्रक से मिनी ट्रक टकरा गया. हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. मिनी ट्रक में सवार सभी यात्री चोटिला धार्मिक स्थल से दर्शन करके लौट रहे थे.

Bavla Accident
गुजरात के अहमदाबाद में पंचर ट्रक से टकराई मिनी ट्रक, 10 की मौत

By

Published : Aug 11, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 6:32 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना अहमदाबाद के बावला बागोदरा के पास घटी है. जानकारी के मुताबिक, बावला बागोदरा के पास एक ट्रक को पीछे से एक मिनी ट्रक टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में कम से कम पांच लोग घायल भी हुए है. हादसे की वजह से इलाके में ट्रैफिक जाम भी हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अहमदाबाद रेंज आईजी प्रेमवीर सिंह यादव ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में यह जानकारी दी.

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक के पीछे एक मिनी ट्रक (छोटा हाथी) घुसने से हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक पंक्चर ट्रक सड़क पर खड़ा था सभी तेज रफ्तार से आ रहे एक मिनी ट्रक जिसमें 3 लोग आगे और 10 लोग अंदर बैठे थे, ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में पांच महिलाओं सहित तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई. मिनी ट्रक में सवार सभी यात्री चोटिला धार्मिक स्थल से दर्शन करके लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि घालय लोगों को तुरंत ही इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग कपड़वंज के सुंडा गांव के रहने वाले हैं.

इस संबंध में अहमदाबाद जिले के एसपी अमित कुमार वसावा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में कहा कि रात करीब 12 बजे जब एक किसान का परिवार चोटिला दर्शन से लौट रहा था, तभी सड़क के पास खड़े एक मिनी ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई. जिसमें 5 महिलाओं और 3 बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई है. करीब 5 लोगों को घायल अवस्था में बागोदरा अस्पताल ले जाया गया है, अन्य यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है.

पीएम की ओर से मुआवजे का ऐलान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. पीएमओ इंडिया ने ट्वीट किया, 'अहमदाबाद जिले में बावला-बागोदरा राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर दुःख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.' उसने कहा, 'प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.' गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी ट्विटर पर हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें

अहमदाबाद में एक और हिट एंड रन :वहीं गुरुवार को अहमदाबाद में एक और हिट एंड रन की घटना हुई. यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को एलिज़ब्रिज पर हुई. जिसमें अज्ञात वाहन चालक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में जमालपुर के टोकरसानी पोल के रहने वाले साहिल अजमेरी नाम के युवक की मौत हो गई है. हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Aug 11, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details