अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना अहमदाबाद के बावला बागोदरा के पास घटी है. जानकारी के मुताबिक, बावला बागोदरा के पास एक ट्रक को पीछे से एक मिनी ट्रक टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में कम से कम पांच लोग घायल भी हुए है. हादसे की वजह से इलाके में ट्रैफिक जाम भी हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अहमदाबाद रेंज आईजी प्रेमवीर सिंह यादव ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में यह जानकारी दी.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक के पीछे एक मिनी ट्रक (छोटा हाथी) घुसने से हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक पंक्चर ट्रक सड़क पर खड़ा था सभी तेज रफ्तार से आ रहे एक मिनी ट्रक जिसमें 3 लोग आगे और 10 लोग अंदर बैठे थे, ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में पांच महिलाओं सहित तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई. मिनी ट्रक में सवार सभी यात्री चोटिला धार्मिक स्थल से दर्शन करके लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि घालय लोगों को तुरंत ही इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग कपड़वंज के सुंडा गांव के रहने वाले हैं.
इस संबंध में अहमदाबाद जिले के एसपी अमित कुमार वसावा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में कहा कि रात करीब 12 बजे जब एक किसान का परिवार चोटिला दर्शन से लौट रहा था, तभी सड़क के पास खड़े एक मिनी ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई. जिसमें 5 महिलाओं और 3 बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई है. करीब 5 लोगों को घायल अवस्था में बागोदरा अस्पताल ले जाया गया है, अन्य यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है.