दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में घर पर मिनी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, नाइजीरियाई व्यक्ति गिरफ्तार - बेंगलुरु एयरपोर्ट में 3 करोड़ का सोना बरामद

बेंगलुरु पुलिस ने घर पर प्रेशर कुकर से सिंथेटिक दवाएं बनाने वाले नाइजीरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के घर से 10 करोड़ की सिंथेटिक ड्रग के अलावा अन्य रसायन जब्त किए गए हैं. Nigerian man Arrest, running a mini drug factory at home, Bengaluru Drug case

Mini drug factory busted at home in Bengaluru
बेंगलुरु में घर पर मिनी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 4:15 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने घर पर मिनी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ ही नाइजीरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सीसीबी के मादक द्रव्य निरोधक दस्ते ने कार्रवाई करते हुए उक्त कार्रवाई की. इस दौरान पता चला कि कुकिंग प्रेशर में सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर देश-विदेश में बेचा जा रहा था. गिरफ्तार किए गए नाइजीरिया के मूल निवासी बेंजामिन है. उक्त छापेमारी में 10 करोड़ रुपये की एमडीएमए (सिंथेटिक ड्रग) के अलावा इसके निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले रसायन और रासायनिक एसिड सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए.

मामले में आरोपी अवलाहल्ली में अपने घर पर कच्चे माल का उपयोग करके प्रेशर कुकर में सिंथेटिक दवा तैयार करता था. बाद में वह इन्हें कर्नाटक के अलावा अन्य राज्यों में इस दवा की आपूर्ति की जाती थी. हालांकि शुरुआत में उसे 100 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था, जब वह राममूर्ति नगर थाने के आसपास नशीला पदार्थ बेच रहा था. इसी दौरान उसके साथ पूछताछ में पता चला कि वह अवलाहल्ली में अपने घर में एक छोटी दवा फैक्ट्री चला रहा था.

पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि आरोपी मर्चेंट वीजा पर भारत आया था और उसका वीजा 2022 में ही खत्म हो गया था. हालांकि, 2021 में उसने कपड़े का कारोबार शुरू करने के लिए एक घर किराए पर लिया था और इसके बाद वह शहर में रहने लगा था. जांच में पता चला कि उसे पहले हैदराबाद में भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल आरोपी के पास से 10 करोड़ कीमत की 5 किलो एमडीएमए, दवा बनाने का कच्चा माल, 5 लीटर प्रेशर कुकर, स्टोव, गैस सिलेंडर, एक मोबाइल फोन के अलावा दोपहिया वाहन जब्त किया गया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के खिलाफ राममूर्ति नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शहर पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि आरोपी को 20 नवंबर तक हिरासत में लिया गया है.

बेंगलुरु एयरपोर्ट में 3 करोड़ का सोना बरामद, पांच गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने कैप्सूल में छिपाकर तस्करी कर लाया गया सोना जब्त किया. आरोपियों के पास से 5.13 किलो सोना जब्त किया गया है जिसकी बाजार में कीमत 3.09 करोड़ रुपये है. इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनका सामान भी जब्त कर लिया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपने मलाशय में कैप्सूल में सोना छिपाकर सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. यह मामला 7 और 8 नवंबर को कुवैत, दुबई, शारजाह, अबू धाबी और बैंकॉक के यात्रियों की स्क्रीनिंग के दौरान सामने आया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने महिलाओं के वैनिटी बैग के हैंडल और अंडरवियर में भी सोना छिपाया था.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में लापता पूर्व सैनिक का शव झील से बरामद, पुलिस कर रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details