दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ख्याली और रंगीला हुए 'आप' के...बोले- मोदी का कर चुका हूं प्रचार, अब बदलाव के लिए मांगेंगे वोट - Rajasthan Hindi News

साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला और कॉमेडियन ख्याली सहारण (Mimicry Artist Shyam Rangeela Joined AAP) अब आम आदमी पार्टी के साथ हो चले हैं. दोनों ने आप का दामन थामने के साथ ही साफ कर दिया कि बदलाव के लिए अब वोट मांगेंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.

Mimicry of PM Modi, Mimicry Artist Shyam Rangeela Joined AAP
ख्याली और रंगीला आप में शामिल.

By

Published : May 5, 2022, 9:45 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से सुर्खियों में आए (Mimicry of PM Modi) मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला, हास्य कलाकार ख्याली और अभिनेता जोजो अब 'आप' के हो चुके हैं. अब तक राजनेताओं की मिमिक्री कर सुर्खियां बटोरने वाले श्याम रंगीला ने राजनीति में कदम रखा, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि रंगीला साल 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए भी वोट मांग चुके हैं. लेकिन अब बदलाव के लिए वह आम आदमी पार्टी के साथ हो लिए हैं.

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला राजस्थान से आते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के चलते वे विवादों और सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन राजनेताओं की मिमिक्री करते हुए वे अब राजनीतिक के दंगल में उतर चुके हैं. उन्होंने थामा है आम आदमी पार्टी का हाथ. गुरुवार को राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने उन्हें और हास्य कलाकार ख्याली को पार्टी ज्वाइन कराई. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्याम रंगीला ने कहा कि वे साल 2014 में मोदी जी के लिए भी वोट मांग चुके हैं, तब उन्होंने बदलाव के लिए वोट मांगा था और अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल होकर फिर बदलाव के लिए ही वोट मांगेंगे.

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला और हास्य कलाकार ख्याली आप में शामिल.

मेरे परफॉर्मेंस पर लगा दी बैनः श्याम रंगीला की मानें तो उनका पेशा हंसना-हंसाना और लोगों को खुश रखना है. वो इसी काम में जुटे रहते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति से जोड़ दिया और उसका खामियाजा भी श्याम रंगीला को उठाना पड़ा. रंगीला के अनुसार साल 2017 में उनकी लाफ्टर चैलेंज की परफॉर्मेंस बैन कर दी गई. श्याम रंगीला इस दौरान थोड़े भावुक भी हो गए. हालांकि, वे कहते हैं कि राजनीति के चलते ही उनके साथ यह हुआ, इसलिए अब राजनीति में ही आ गए. आम आदमी पार्टी का काम दिल्ली में उन्होंने देखा, जिससे वे प्रभावित हुए. यही कारण है कि उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र के लिए आम आदमी पार्टी को ही चुना.

पार्टी का आदेश होगा तो लड़ूंगा चुनावः श्याम रंगीला के अनुसार चुनाव लड़ने या टिकट लेने के मकसद से आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. लेकिन समाज सेवा और विकास उनका मकसद है. इसलिए वह बदलाव के लिए पार्टी के साथ जुड़े हैं. हालांकि, श्याम रंगीला यह भी कहते हैं कि यदि पार्टी इस बारे में कोई आदेश देगी तो वे देखेंगे और चुनाव लड़ेंगे.

फिर कर दी मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्रीः श्याम रंगीला मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान (Mimicry Artist Shyam Rangeela) उन्होंने अपनी इस कला का एक नमूना भी पेश किया. उन्होंने राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए वर्तमान में बढ़ती महंगाई पर व्यंगात्मक कटाक्ष किया.

पढ़ें :राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने एक बार फिर 'मोदी जी' बनकर गुदगुदाया..ट्वीटर पर शेयर किया जिम का वीडियो

ख्याली बोले...इसलिए सोशल पार्टी आम आदमी में हुआ शामिलः आम आदमी पार्टी में प्रसिद्ध हास्य कलाकार ख्याली सहारण भी शामिल हुए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में ख्याली कहते हैं कि उनकी राजनीति में आने की इच्छा नहीं थी और यह बात उन्होंने (Comedian Khyali Saharan Joined Aam Aadmi Party) प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा से भी कही. लेकिन आम आदमी पार्टी को राजनेता नहीं, बल्कि समाज सेवा करने वाले चाहिए थे. मैं वही करता हूं. इसलिए आम आदमी पार्टी के साथ आ गया हूं. ख्याली ने कहा कि मेरी न चुनाव लड़ने की इच्छा है और न टिकट लेने की. बस क्षेत्र का और प्रदेश का विकास हो इस पर ही में काम करूंगा.

लाफ्टर चैलेंज में भगवंत मान और ख्याली मचा चुके हैं धूमः प्रसिद्ध टीवी शो लाफ्टर चैलेंज में कॉमेडियन भगवत मान और राजस्थान के हास्य कलाकार ख्याली एंट्री साथ-साथ हुई थी. इन दोनों ने जमकर धूम मचाई थी. आज भगवत मान आम आदमी पार्टी का एक बड़ा चेहरा हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री भी हैं. अब हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

पंजाब के सीमावर्ती जिलों पर 'आप' का फोकसः आम आदमी पार्टी ने हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी धमाकेदार जीत दर्ज कर सरकार बनाई है. ऐसे में अब उसका फोकस पंजाब से लगते राजस्थान के सीमावर्ती जिलों पर है. उन जिलों में हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर प्रमुख है. श्याम रंगीला व ख्याली इन्हीं जिलों से आते हैं. इसके अलावा फिल्म अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो, पूर्व जज बीएस तोमर, वरिष्ठ चिकित्सक संजीव तोमर, पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे दिलीप जाखड़ के साथ ही राजनीतिक परिवार से आने वाले अनुराग सिंह बराड़, सुभाष मक्कड़ और मनीष मक्कड़ भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. अनुराग सिंह के दादा संगरिया से विधायक रह चुके हैं वही सुभाष मक्कड़ के पिता पूर्व में सांसद और विधायक रह चुके हैं.

पढ़ें :Exclusive : मिमिक्री...मजाक...मुसीबत...ईटीवी भारत से क्या बोले श्याम रंगीला, सुनिये

ABOUT THE AUTHOR

...view details