कन्याकुमारी:चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के शुभ अवसर पर कन्याकुमारी में लाखों की संख्या में लोग जमा हुए. लोगों ने यहां पर सूर्यास्त और चंद्रमा का उदय (simultaneous sunset and moon rise ) एक साथ होने का दुर्लभ दृश्य देखा. कन्याकुमारी में होने वाले इस अनोखे नजारे को देखने के लिए देशभर से पर्यटक कन्याकुमारी पहुंचते हैं.
शनिवार की शाम 6 बजे सूरज पश्चिमी अरब सागर में पीले रंग के गोलाकार प्रतीत होते हुए समुद्र में समाता दिखा. हालांकि बादलों की वजह से कुछ लोग यह नहीं देख पाये. ठीक उसी समय चंद्रमा भी एक गोले के रुप में उस बिंदु से उपर उठता दिखाई दिया. ऐसा नजारा देखकर वहां मौजूद लोग काफी रोमांचित हो गये. जब चंद्रमा आग के गोले के रूप में उस बिंदु से ऊपर उठा, जहां पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी में समुद्र और आकाश मिलते हैं, तब समुद्र और आकाश, चन्द्रमा के प्रकाश से चमक उठे.