दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अद्भुत नजारा: चैत्र पूर्णिमा पर एक साथ सूर्यास्त और चंद्रोदय, कन्याकुमारी में उमड़ी भीड़ - चैत्र पूर्णिमा कन्याकुमारी सूर्यास्त व चंद्र उदय

चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के शुभ अवसर पर कन्याकुमारी में लाखों की संख्या में लोग जमा हुए. यह लोग यहां पर सूर्यास्त और चंद्रमा का उदय (simultaneous sunset and moon rise ) एक साथ होने का दुर्लभ नजारा देखने के लिए एकत्रित हुए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रही.

Millions
कन्याकुमारी

By

Published : Apr 16, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 9:01 PM IST

कन्याकुमारी:चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के शुभ अवसर पर कन्याकुमारी में लाखों की संख्या में लोग जमा हुए. लोगों ने यहां पर सूर्यास्त और चंद्रमा का उदय (simultaneous sunset and moon rise ) एक साथ होने का दुर्लभ दृश्य देखा. कन्याकुमारी में होने वाले इस अनोखे नजारे को देखने के लिए देशभर से पर्यटक कन्याकुमारी पहुंचते हैं.

शनिवार की शाम 6 बजे सूरज पश्चिमी अरब सागर में पीले रंग के गोलाकार प्रतीत होते हुए समुद्र में समाता दिखा. हालांकि बादलों की वजह से कुछ लोग यह नहीं देख पाये. ठीक उसी समय चंद्रमा भी एक गोले के रुप में उस बिंदु से उपर उठता दिखाई दिया. ऐसा नजारा देखकर वहां मौजूद लोग काफी रोमांचित हो गये. जब चंद्रमा आग के गोले के रूप में उस बिंदु से ऊपर उठा, जहां पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी में समुद्र और आकाश मिलते हैं, तब समुद्र और आकाश, चन्द्रमा के प्रकाश से चमक उठे.

यह दुर्लभ नजारा त्रिवेणी संगमम चेन पोर्ट बीच कन्याकुमारी सनसेट पॉइंट के बीच से लाखों पर्यटकों ने देखा. हालांकि बादलों की वजह से सूरज को ठीक से अस्त होते नहीं देख पाने से लोग मायूस हो गए. चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर प्रातःकाल कन्याकुमारी भगवती अम्मन मंदिर में विशेष अभिषेक पूजा का आयोजन किया गया.

अद्भुत नजारा: चैत्र पूर्णिमा पर एक साथ सूर्यास्त और चंद्रोदय

यह भी पढ़ें- कन्याकुमारी में एकसाथ दिखेंगे चांद और सूरज! जाने कब होगी यह अद्भुत घटना

Last Updated : Apr 17, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details