रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिलेट्स कार्निवल का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. यह मिलेट्स कार्निवल 19 फरवरी तक चलेगा. मिलेट्स कार्निवल का उद्देश्य मिलेट्स को लोगों के भोजन में शामिल करना तथा पोषक तत्वों के प्रति उन्हें जागरूक करना है. इस मिलेट्स कार्निवाल का आयोजन संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और IIMR हैदराबाद ने किया है.
"मिलेट्स पोषक तत्वों से भरपूर": शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले मिलेट्स को मेहनतकश लोगों का भोजन समझा जाता था. मिलेट्स के बीज में 12 वर्षों तक कीड़े नहीं लगते हैं. आज मिलेट्स अमीरों का भोजन बन गया है. क्योंकि सर्वाधिक शुगर के मरीज इसी वर्ग में हैं. मिलेट्स में शुगर कम से कम होता है, वह पोषक तत्व से भरपूर होता है. मिलेट्स के उत्पादन से, संग्रहण और प्रसंस्करण से रोजगार मिल रहा है."
मिलेट्स को मध्यान्ह भोजन में शामिल करने का ऐलान: इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स को मध्यान्ह भोजन में शामिल किए जाने का भी ऐलान किया है. बघेल ने कहा कि "मिलेट्स का हब छत्तीसगढ़ है. देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया. इससे हमारे किसानों का उत्साह बढ़ा है. प्रदेश में साल में 55 हजार क्विंटल मिलेट्स की खरीदी हुई है. कोदो, कुटकी एवं रागी का बाजार मूल्य जहां पहले 12 से 15 रुपए प्रति किलो हुआ करता था, वह आज बढ़कर 25 से 28 रुपए तक पहुंच चुका है."