नई दिल्ली : आम तौर पर जब भी कोई दूधवाला आपका दरवाजा खटखटाता है, तो आप देखते होंगे कि वह या तो साइकिल से आता है या फिर कोई स्कूटर या बाइक पर सवार होता है. दूधवाले को लेकर हमलोगों के मन में भी कुछ ऐसी ही छवि बनी हुई है. लेकिन यह दूधवाला जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, वह कुछ अलग ही है.
इसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. यह दूधवाला भी बाइक पर सवार है, लेकिन यह कोई ऑर्डिनरी बाइक नहीं, बल्कि हार्ले-डेविडसन की है. जी हां, ठीक पढ़ा आपने, दूधवाला हार्ले डेविडसन की बाइक पर है. वह दूध बेचने के लिए अपनी इसी बाइक का इस्तेमाल करता है.
अमित भडाना नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि उसके पास दूध के दो बड़े कनस्तर हैं. दोनों कनस्तर बाइक के दोनों ओर बंधे हुए हैं. वह बाइक चलाता हुआ दिख रहा है. उसने टोपी पहन रखी है.