दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार

Milkha Singh
Milkha Singh

By

Published : Jun 19, 2021, 12:32 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:29 AM IST

07:49 June 19

मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम पांच बजे होगा

फोटो

देश को राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन (Milkha singh passed away) हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह का आज यानी शनिवार को अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में शाम 5:00 बजे किया जाएगा.  

करीब एक महीने पहले मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए थे. कुछ दिनों पहले ही मिल्खा सिंह कोरोना निगेटिव हुए थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत नाजुक होने लगी. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनकी मौत हो गई है. 

03:16 June 19

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया

मिल्खा सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है. 

02:02 June 19

मिल्खा सिंह के निधन पर शोक की लहर

ट्वीट

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया है. 

00:47 June 19

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दुख जताया

किरण रिजिजू ने दुख जताया

00:46 June 19

मिल्खा सिंह के निधन पर अमित शाह ने दुख व्यक्त किया

अमित शाह ने दुख व्यक्त किया.

मिल्खा सिंह के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है. 

00:38 June 19

पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया

पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी.

मोदी ने ट्वीट किया कि मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था. अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे. मैं उनके निधन से आहत हूं.

उन्होंने आगे लिखा कि मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी. मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी. उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें.

00:29 June 19

मिल्खा सिंह

नई दिल्ली :भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया.इससे पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. 

पद्मश्री मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे.उनके परिवार में उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं. 

उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने रात 11 . 30 पर आखिरी सांस ली. 

उनकी हालत शाम से ही खराब थी और बुखार के साथ आक्सीजन भी कम हो गई थी. वह यहां पीजीआईएमईआर के आईसीयू में भर्ती थे. उन्हें पिछले महीने कोरोना हुआ था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन्हें जनरल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. गुरुवार की शाम से पहले उनकी हालत स्थिर हो गई थी.

उनकी पत्नी 85 वर्षीय निर्मल का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हुआ था.

चार बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा ने 1958 राष्ट्रमंडल खेलों में भी पीला तमगा हासिल किया था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हालांकि 1960 के रोम ओलंपिक में था, जिसमें वह 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे.

उन्होंने 1956 और 1964 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें 1959 में पद्मश्री से नवाजा गया था. 

यह भी पढ़ें-कोरोना के कारण महान एथलीट मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल का निधन

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details