पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा विश्व में देश का गौरव बढ़ाने वाले फ्लाइंग सिख #MilkhaSingh जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है. वह करोड़ो देशवासियों के ह्रदय में बसते हैं. युवा खिलाड़ियों के लिये उनका जीवन प्रेरणास्रोत है.उनका जाना खेल जगत की बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें. ॐ शांतिः
नहीं रहे 'फ्लाइंग सिख' : पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने नम आंखों से जताया दुख, जानिए किसने क्या कहा - pm modi
10:19 June 19
पीयूष गोयल ने दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि
10:10 June 19
प्रियंका ने दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, देश में जब भी उड़ान की कहानियां कही जाएंगी, तब एक ऐसी शख्सियत का नाम जरूर आएगा जिसने रेस के मैदान में देश और करोड़ों भारतीय युवाओं के सपनों को एक नई ऊंचाई दी। मिल्खा सिंह जी, विनम्र श्रद्धांजलि.
08:56 June 19
अमरिंदर सिंह ने जताया दुख
अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. यह एक युग के अंत का प्रतीक है. शोक संतप्त परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. फ्लाइंग सिख की किवदंती आने वाली पीढ़ियों के लिए गूंजेगी. आपकी आत्मा को शांति मिले- सर! हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, मिल्खा सिंह हमें छोड़कर चले गए हैं, लेकिन वह हमेशा हर भारतीय को देश के लिए चमकने के लिए प्रेरित करेंगे.
08:40 June 19
वादा करता हूं, आपकी आखिरी इच्छा को पूरा करेंगे : किरन रिजिजू
किरन रिजिजू ने ट्विटर पर मिल्खा सिंह का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वादा करते हैं कि वह मिल्खा सिंह की आखिरी इच्छा को पूरा करूंगा. वीडियो में मिल्खा सिंह ये कहते हुए दिख रहे हैं कि उनकी आखिरी इच्छा है कि जैसे उन्होंने एथलेटिक्स में देश के लिए गोल्ड जीता, वैसे ही कोई देश का नौजवान देश के लिए रोम ओलंपिक में गोल्ड जीते और भारत का झंडा लहराए.
07:28 June 19
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया
देश के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर मिल्खा सिंह के निधन पर संवेदना जताई है. ट्वीट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि उनका दिल मिल्खा सिंह के निधन की खबर सुन कर दुख से भर गया है. उनका कहना है कि मिल्खा सिंह के जीवन के संघर्ष और चरित्र की ताकत की कहानी भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने मिल्खा सिंह के परिवार के सदस्यों और फैंस के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
07:26 June 19
शाहरुख खान ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया
शाहरुख खान ने लिखा, फ्लाइंग सिख अब व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं रहेंगे लेकिन उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी और उनकी विरासत बेजोड़ रहेगी. मेरे लिए एक प्रेरणा, लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा. रेस्ट इन पीस मिल्खा सिंह सर.
07:24 June 19
नितिन गडकरी ने जताया शोक
नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, 'करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, पद्म श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. फ़्लायिंग सिख की कहानी हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति.
07:23 June 19
प्रधानमंत्री मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी. मिल्खा सिंह का लगभग एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद आज चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में निधन हो गया .वह 91 वर्ष के थे. मोदी ने ट्वीट किया मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था. अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे. मैं उनके निधन से आहत हूं. उन्होंने आगे लिखा मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी. मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी. उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें.
06:59 June 19
फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन लोग दे रहें श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. इससे पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. पद्मश्री मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं.
उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया, उन्होंने रात 11:30 पर आखिरी सांस ली.