चंडीगढ़ :महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. तबीयत में सुधार के बाद बुधवार को उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला गया, जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था.
वहीं, मिल्खा सिंह की पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को मोहाली के उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पति का इलाज चल रहा है.
मोहाली के फोर्टिस अस्पताल द्वारा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मिल्खा सिंह ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. हालांकि वह कमजोर हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि वह अपने खाने की मात्रा में इजाफा करें.