विराटनगर (जयपुर) :जयपुर-दिल्ली NHपर गांव भाबरू के समीप दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन टैंकर का ढक्कन खुलने से सड़क किनारे दूध की नदी बहती सी दिखाई दी. वहीं सूचना पर बर्तनन लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण दूध भरकर ले गए.
सूचना पर भाबरू पुलिस चौकी प्रभारी विनोद प्रसाद चेची, कांस्टेबल ताराचंद गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह के अलावा हाइवे मोबाइल पैट्रोलिंग पुलिस गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस के अनुसार चालक सांवरा सरस डेयरी का दूध लेकर भीलवाड़ा से दिल्ली की तरफ जा रहा था. भाबरू के पास पहुंचते ही टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे नाली में पलट गया. इससे टैंकर में भरा दूध सड़क पर बह गया. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने पलटे टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करवाया.