दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिये कहां बही दूध की नदी, ग्रामीणों में मची लूटने की होड़ - जयपुर

जयपुर में अनियंत्रित होकर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया. जिसके बाद सड़क पर दूध की नदी सी बहती दिखाई दी. सूचना पर ग्रामीण बड़े-बड़े बर्तन लेकर दूध लेने पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला.

हाइवे पर पलटा टैंकर
हाइवे पर पलटा टैंकर

By

Published : May 28, 2021, 3:03 PM IST

विराटनगर (जयपुर) :जयपुर-दिल्ली NHपर गांव भाबरू के समीप दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन टैंकर का ढक्कन खुलने से सड़क किनारे दूध की नदी बहती सी दिखाई दी. वहीं सूचना पर बर्तनन लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण दूध भरकर ले गए.

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर दूध से भरा टैंकर पलटा

सूचना पर भाबरू पुलिस चौकी प्रभारी विनोद प्रसाद चेची, कांस्टेबल ताराचंद गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह के अलावा हाइवे मोबाइल पैट्रोलिंग पुलिस गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस के अनुसार चालक सांवरा सरस डेयरी का दूध लेकर भीलवाड़ा से दिल्ली की तरफ जा रहा था. भाबरू के पास पहुंचते ही टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे नाली में पलट गया. इससे टैंकर में भरा दूध सड़क पर बह गया. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने पलटे टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करवाया.

ग्रामीणों में मची होड़

दूध का टैंकर पलटने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. जिसके हाथ जो बर्तन लगा, उसे लेकर वे दूध के टैंकर के पास पहुंच गए. दूध भरकर ले जाने की होड़ में उनमें कोरोना संक्रमण का कोई डर नहीं दिखा. वहीं लोगों की भीड़ बिना मास्क के नजर आई.

पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट ने पाक विस्थापितों के वैक्सीनेशन पर केंद्र से मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details