देहरादून: आज शनिवार को प्रेमनगर स्थित आईएमए में आयोजित कैडेट्स पीओपी में बिना पास के परेड देखने पहुंचे एक बहरूपिये को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है. वह लंबे समय से पासिंग आउट परेड देखना चाहता था. जिसके कारण वह आईएमए पासिंग आउट परेड देखने पहुंचा था.
बता दें आज राजधानी देहरादून में आईएमए पीओपी का आयोजन किया गया. पीओपी परेड के दौरान दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) को एक युवक संदिग्ध दिखा. जिसकी चेकिंग करने के दौरान एमआई को युवक के पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नहीं मिला. जिसके बाद एमआई ने युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवक न अपना नाम मुद्दसर अली (22) पुत्र सैयद मोहम्मद ज़फ़र अली बताया. मुद्दसर अली पुलिस कॉलोनी, मुग़लसराय चंदौली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.