दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट पर किया गया सैन्य अभ्यास - काकीनाडा तट

दुश्मनों को मात देने के लिए काकीनाडा तट पर सेना और नौसेना ने अभ्यास किया. इस दौरान आईएनएस जलसवा युद्धपोत विशेष आकर्षण रहा.

सैन्य अभ्यास
सैन्य अभ्यास

By

Published : Nov 29, 2020, 5:50 PM IST

अमरावती :पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा तट पर सैन्य (सेना और नौसेना) अभ्यास प्रभावशाली रहे. इस दौरान तट पर युद्धपोतों की तैनाती, आसमान में हेलीकॉप्टर, पैराशूट की मदद से कूदते समुद्री कमांडो और जमीन पर सेना की तैनाती और अन्य युद्धाभ्यास किए गए. आईएनएस जलसवा युद्धपोत भी विशेष आकर्षण रहा.

नौसेना और सेना का युद्धाभ्यास आज से शुरू हुआ. समुद्र में कई युद्धाभ्यास हुए जो बेहद रोमांचकारी थे. हवा की गति से तेज फाइटर जेट्स ने आश्चर्यचकित कर दिया.

समुद्र तट में बीएमपी युद्धक टैंकों जैसी घटनाओं और बंदूकों, रॉकेट लांचर के साथ छिपे हुए दुश्मनों पर गोलीबारी करने के अभ्यास भी किए गए.

पढ़ें :-मिग-29K और F-18s विमानों ने अरब सागर में किया अभ्यास, देखें वीडियो

कोरोना के कारण लोगों को युद्ध अभ्यास देखने की अनुमति नहीं दी गई. इस दौरान 300 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details