दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका - Militants target CRPF bunker

अनंतनाग में शनिवार शाम आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड हमला किया. गनीमत ये रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ. पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है.

अनंतनाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला
अनंतनाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला

By

Published : Oct 2, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:36 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने शनिवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन इस विस्फोट में कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'घटना शाम लगभग 6:50 बजे हुई. आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में केपी मार्ग स्थित सीआरपीएफ की 40 बटालियन के बंकर की तरफ ग्रेनेड फेंका. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड बंकर पर नहीं गिरा और इसके पास फटा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ.'

सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अज्ञात आतंकवादियों ने ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. हमलावर को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.'

पढ़ें- श्रीनगर : फायरिंग में एक की मौत, सेना ने चलाया तलाशी अभियान

गौरतलब है कि इससे पहले श्रीनगर के करन नगर इलाके में एक नागरिक पर फायरिंग की गई जिससे उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Oct 2, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details